×

Tecno Camon 30 5G Review: ये स्मार्टफोन्स तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Tecno Camon 30 5G Review: कंपनी ने अपने दो तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स Tecno Camon 30 5G और Tecno Camon 30 Premier 5G को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 22 May 2024 8:00 AM IST (Updated on: 22 May 2024 8:01 AM IST)
Tecno Camon 30 5G Review: ये स्मार्टफोन्स तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत
X

Tecno Camon 30 5G Review: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। टेक्नो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Tecno Camon 30 5G को बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने दो Smartphones Tecno Camon 30 5G और Tecno Camon 30 Premier 5G को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इस सीरीज में यूजर्स को मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर और 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ उतारा गया है। इस फोन को 5000mAh की बैटरी और 70W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इस फोन का Review जानना चाहिए। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, Tecno Camon 30 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Tecno Camon 30 5G के फीचर्स और रिव्यू (Tecno Camon 30 5G Features And Review):

Tecno Camon 30 5G के फीचर्स और रिव्यू की बात करें तो यूजर्स के लिए इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। टेक्नो कैमन 30 5G डिस्प्ले (Tecno Camon 30 5G Display) की बात करें तो Tecno Camon 30 5G में कंपनी ने यूजर्स के लिए 6.78-इंच फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। बता दें कि, Tecno Camon 30 Premir 5G में यूजर्स को 6.77-इंच, 1.5K LTPO AMOLED स्क्रीन के साथ, 120Hz रिफ्रेश रेट मिलते हैं।


अगर Tecno Camon 30 5G सीरीज के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो, Tecno Camon 30 5G प्रोसेसर (Tecno Camon 30 5G Processor) की बात करें तो Tecno Camon 30 5G में 6nm डाइमेंशन 7020 चिप मिला है। ये प्रीमियर फोन 4nm डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट के साथ आता है।

Tecno Camon 30 5G के कैमरे (Tecno Camon 30 5G Camera) की बात करें तो Tecno Camon 30 5G सीरीज में यूजर्स को 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। टेक्नो कैमोन 30 प्रीमियर 5G में 50MP का टेलीफोटो कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है। इन दोनों ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।

Tecno Camon 30 5G के बैटरी बैकअप (Tecno Camon 30 5G Battery) की बात करें तो, Tecno Camon 30 सीरीज के दोनों ही फोन में यूजर्स को 70W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ये दोनों ही फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों ही फोन में और भी कई तगड़े स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलते हैं।

टेक्नो कैमन 30 5G की कीमत (Tecno Camon 30 5G Price):

टेक्नो कैमन 30 5G की कीमत (Tecno Camon 30 5G Price) की बात करें तो, भारत में Tecno Camon 30 5G फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत करीब 22,999 रुपए है। इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत करीब 26,999 रुपए है। Tecno Camon 30 Premier 5G की कीमत की बात करें तो इसके 12GB+512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत करीब 39,999 रुपए तय की गई है। Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G पर कंपनी डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। इस फोन पर कंपनी 3,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। बता दें कि, Tecno Camon 30 5G और Tecno Camon 30 Premier 5G फोन 23 मई से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इन दोनों ही फोन को यूजर्स ऑनलाइन खरीद सकते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story