×

Tecno Camon 30S: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review

Tecno Camon 30S Price: टेक्नो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Camon 30S को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 Oct 2024 9:52 AM IST
Tecno Camon 30S Price, Tecno Camon 30S Features, Tecno Camon 30S Price in India, Tech News, Technology, Tecno Camon 30S Review
X

Tecno Camon 30S Price, Tecno Camon 30S Features, Tecno Camon 30S Price in India, Tech News, Technology, Tecno Camon 30S Review

Tecno Camon 30S Price: टेक्नो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Camon 30S को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये फोन 16जीबी तक रैम, पावर बैकअप के लिए 5000mAh, बड़ा 6.78 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है। Tecno Camon 30S के स्पेसिफिकेशंस तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Tecno Camon 30S के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Tecno Camon 30S के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Tecno Camon 30S Features, Price And Review):

Tecno Camon 30S के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Tecno Camon 30S Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Display: Tecno Camon 30S में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का कर्व्ड FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन हाई ब्राइटनेस मोड में 1,300 निट्स तक को सपोर्ट करता है। इस फोन में 2,160Hz PWM डिमिंग के साथ 10-बिट पैनल मिलता है जो DCI-P3 कलर स्पेस का 100 प्रतिशत कवरेज प्रदान करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास है।

Chipset: Tecno Camon 30S में Helio G100 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

Storage And RAM: ये फोन तीन मेमोरी ऑप्शन में आता है। जिसमें 128GB स्टोरेज के साथ 6GB RAM, 128GB स्टोरेज के साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 8GB RAM दिया गया है। ज्यादा स्पीड के लिए 8GB वर्चुअल RAM दी गई है। जिससे कुल 16जीबी तक उपयोग किया जा सकता है।

Battery And Charging: Tecno Camon 30S फोन में 5,000mAh की बैटरी बड़ी बैटरी मिलती है। ये फोन 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।


Camera: Tecno Camon 30S में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा मिलता है। ये फोन OIS तकनीक वाला 50 मेगापिक्सल का 1/1.56” Sony IMX896 सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ आता है। वहीं, इस फोन के फ्रंट में 13MP सेंसर और डुअल LED फ्लैश मिलता है।

अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात क्रेंबटो ये डिवाइस धूल और पानी से बचाव वाली IP53 रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, सुरक्षा के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G नेटवर्क से लैस है।

Tecno Camon 30S की कीमत (Tecno Camon 30S Price):

Tecno Camon 30S की कीमत (Tecno Camon 30S Price) की बात करें तो ये फोन फिलहाल पाकिस्तान में उपलब्ध है। इस फोन के टॉप मॉडल 256जीबी की कीमत 18,000 रुपए है। ये फोन चार कलर ब्लू, नेबुला वायलेट, सेलेस्टियल ब्लैक और डॉन गोल्ड में उपल्ब्ध है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story