TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

TECNO Phantom Ultimate 2 हुआ पेश, जानें Review और कीमत

TECNO Phantom Ultimate 2 Price: टेक्नो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन TECNO Phantom Ultimate 2 को पेश कर दिया है। ये फोन अल्ट्रा-थिन कॉन्सेप्ट डिवाइस है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 30 Aug 2024 9:45 AM IST (Updated on: 30 Aug 2024 9:45 AM IST)
TECNO Phantom Ultimate 2
X

TECNO Phantom Ultimate 2 

TECNO Phantom Ultimate 2 Price: टेक्नो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन TECNO Phantom Ultimate 2 को पेश कर दिया है। ये फोन अल्ट्रा-थिन कॉन्सेप्ट डिवाइस है। जो कॉम्पैक्ट डिवाइस के भीतर बड़े स्क्रीन अनुभव देता है। ये नया फोन अब तक का सबसे पतला ट्रिपल-फोल्डिंग हैंडसेट होने वाला है, जो फोल्ड होने पर सिर्फ 11मिमी का है। TDDI टेक्निक की मदद से 10-इंच की स्क्रीन मिलती है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं TECNO Phantom Ultimate 2 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

TECNO Phantom Ultimate 2 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (TECNO Phantom Ultimate 2 Features, Review And Price):

TECNO Phantom Ultimate 2 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (TECNO Phantom Ultimate 2 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ उपल्ब्ध है। टेक्नो के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कवर OLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 3K रिजॉल्यूशन और 4:3 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 10 इंच OLED पैनल के साथ आता है। फैंटम अल्टीमेट 2 फोल्ड होने पर 11 मिमी मोटाई के साथ सबसे पतले प्रोफाइल वाला डिवाइस मिलता है।


TECNO Phantom Ultimate 2 का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये फोन तीन बार मुड़ने वाले डिजाइन के साथ सामान्य स्मार्टफोन से टैबलेट जैसी डिवाइस में बदल जाता है। ये फोन काफी स्लिम है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में एक नए हिंज डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। जो 2100MPa की ताकत के साथ 3,00,000 से अधिक बार फोल्ड करके टेस्ट हुआ है। साथ ही इस फोन में बहुत कम क्रीज हैं।

टेक्नो फैंटम अल्टीमेट 2 ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन अलग-अलग मोड को सपोर्ट करना भी जानता है। जिसमें लैपटॉप मोड, मीडिया व्यूइंग मोड और डुअल-स्क्रीन ट्रांसलेशन के लिए टेंट मोड आदि शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरों वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। टेक्नो का ये दावा है कि, इस फोन में सबसे पतले बैटरी कवर का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप मोड में यूजर्स द्वारा बेस स्क्रीन को कीबोर्ड और प्रोडक्टिविटी के लिए अन्य स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन डुअल-स्क्रीन ट्रांसलेशन और AI टेक्निक को सपोर्ट करता है। टेक्नो का कहना है कि, ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन में ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर दिया गया है। ब्रांड ने ये भी पुष्टि की है कि, TECNO Phantom Ultimate 2 अभी तकनीकी प्री-रिसर्च स्टेज में है। ये फोन अगले साल में बाजार में आ सकता है। हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story