×

Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2: धांसू फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 Price: टेक्नो जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 21 Aug 2024 4:25 PM IST
Tecno Phantom V Fold 2 And Phantom V Fold 2
X

Tecno Phantom V Fold 2 And Phantom V Fold 2

Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 Price: टेक्नो जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 फोन को लॉन्च करेगी। ये दोनों ही फोन के लिए प्री-ऑर्डर 19 अगस्त से 24 अगस्त तक हैं। इस फोन पर GHS 3000 रुपए के फ्री गिफ्ट के साथ ब्लूटूथ स्पीकर और फ्लास्क वाला एक गिफ्ट बॉक्स, ट्रैवल बैग और वॉच 3 मिल सकते हैं। इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Phantom V Fold 2 And Phantom V Flip 2 Features, Launch Date And Price):

Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 Features, Launch Date And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। इस फोन पर यूजर्स को 6 महीने के लिए 15GB MTN डेटा, 180 दिनों का स्क्रीन बीमा और 12+1 महीने की एक्स्ट्रा वारंटी मिलेगी। Tecno Phantom V Fold 2 में पीछे की ओर एक आयताकार मॉड्यूल मिल सकता है। जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है। ये फोन स्टाइलस सपोर्ट के साथ पेश होगा। Tecno Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन में बड़ा कवर डिस्प्ले मिल सकता है। ये फोन वर्टिकल पैटर्न में डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।


Tecno Phantom V Fold 2 में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट मिल सकता है। TECNO Phantom V Fold 2 स्मार्टफोन में करीब 12GB RAM मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। TUV लिस्टिंग में फोल्ड मॉडल में 5610mAh (2973 mAh + 2637 mAh) की डुअल बैटरी भी हो सकती है। Tecno Phantom V Flip 2 फोन 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला है। Tecno Phantom V Flip 2 में डुअल बैटरी मिल सकती है। ये फोन करीब 4590mAh बैटरी के साथ आने की संभावना में है। चार्जिंग के लिए Tecno Phantom V Flip 2 में 70W सपोर्ट मिल सकता है। TECNO Phantom V Fold 2 और V Flip 2 डिवाइस Android 14 OS के साथ आ सकता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story