×

Tecno Pova 6 Pro vs Nothing Phone 2A: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर

Tecno Pova 6 Pro vs Nothing Phone 2A इन दोनों फोन में कौन सा है बेहतर है जानने के लिए आपको इनके फीचर्स पर ध्यान देना होगा। हालांकि, दोनों ही फोन बेहतर हैं।

Anupma Raj
Published on: 4 April 2024 12:31 PM IST
Tecno Pova 6 Pro vs Nothing Phone 2A: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर
X

Tecno Pova 6 Pro vs Nothing Phone 2A: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास मार्केट में कई विकल्प मौजूद है। जिसमें Tecno Pova 6 Pro और Nothing Phone 2A का नाम शामिल है। लेकिन अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको सबसे पहले इनका रिव्यू जान लेना चाहिए, जिससे ये पता लगेगा कि, दोनों में से कौन सा फोन बेहतर है। तो आइए जानते हैं Tecno Pova 6 Pro vs Nothing Phone 2A कौन है बेहतर:

Tecno Pova 6 Pro के फीचर्स और कीमत (Tecno Pova 6 Pro Features And Price):

Tecno Pova 6 Pro के फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को 6.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ 108MP कैमरा के अलावा MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट मिलेगा। साथ ही इस फोन में 6000mAh बैटरी मिलेगी। इसके अलावा ये फोन Android 14 पर बेस्ड os है। बता दें इसमें IP53 रेटिंग जैसे कई दमदार फीचर्स भी हैं। फोन का बैक डिजाइन को आर्क इंटरफेस के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 200 से भी ज्यादा एलईडी लाइट्स हैं। इन लाइट्स की खासियत ये है कि, ये लाइट्स म्यूजिक बजाते और गेम खेलते टाइम जलते हैं। अगर Tecno Pova 6 Pro 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआत 19,999 रुपये से होती है। इसके अलावा फोन पर मिल रहे ऑफर के तहत इस फोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।


Nothing Phone 2a के फीचर्स और कीमत (Nothing Phone 2a Features And Price):

Nothing Phone 2a के फीचर्स और कीमत की बात करें तो इसमें 6.7-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। इसके अलावा स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। वहीं डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है और इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर है। इस फोन को 8GB RAM और 12GB RAM के अलावा128GB और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था।

वहीं Nothing Phone 2a Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.5 पर चलता है। Nothing Phone 2a के कैमरे की बात की जाए तो इस फोन के रियर साइड में 50MP + 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। वहीं इस फोन में 5000 mah बैटरी मिलेगी। अगर Nothing Phone 2a के कीमत की बात करें तो ये तीन कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 23,999 रुपये है। वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये और 12GB RAM वेरिएंट करीब 27,999 रुपये है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story