×

Tecno Spark 30C 5G: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review

Tecno Spark 30C 5G Price: टेक्नो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Spark 30C 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 9 Oct 2024 11:57 AM IST
Tecno Spark 30C 5G Price, Tecno Spark 30C 5G Features, Tecno Spark 30C 5G Review, Tecno Spark 30C 5G Price in India, Tecno Spark 30C 5G Specs, Tech News, Technology
X

Tecno Spark 30C 5G Price, Tecno Spark 30C 5G Features, Tecno Spark 30C 5G Review, Tecno Spark 30C 5G Price in India, Tecno Spark 30C 5G Specs, Tech News, Technology 

Tecno Spark 30C 5G Price: टेक्नो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Spark 30C 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये फोन 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Tecno Spark 30C 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Tecno Spark 30C 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Tecno Spark 30C 5G Features, Price And Review):

Tecno Spark 30C 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Tecno Spark 30C 5G Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में आता है। TECNO Spark 30C 5G के फ्रंट पैनल में पंच होल नॉच डिजाइन, स्क्रीन फ्लैट और पतले बेजेल्स हैं। Tecno Spark 30C 5G में 6.67 इंच का बड़ा HD एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 720 x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। चिपसेट की बात करें तो Tecno Spark 30C 5G मोबाइल में 6 नैनोमीटर पर बना MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ आता है। स्टोरेज और रैम के लिए इस स्मार्टफोन में 8जीबी तक रैम है, जो मेमोरी फ्यूजन तकनीक द्वारा दी गई है। इस फोन में 128 जीबी तक का स्पेस है।

Tecno Spark 30C 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन का कैमरा कमल का है। कैमरा के लिए इस फोन में रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 48MP का सोनी IMX582 AI-पावर्ड कैमरा है। इस फोन में AI तकनीक वाला अन्य लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8मेगापिक्सल का लेंस मिलता है। बैटरी और चार्जिंग के लिए इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चलती है। ये फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।


ओएस यानि ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो TECNO Spark 30C 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड चलता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन या अन्य फीचर्स के बात करें तो इस फोन स्मार्टफोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग है। ये फोन बैंड और एनआरसीए तकनीक से लैस है। इस फोन में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल स्पीकर जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

Tecno Spark 30C 5G की कीमत और उपलब्धता (Tecno Spark 30C 5G Price And Availability):

Tecno Spark 30C 5G की कीमत और उपलब्धता (Tecno Spark 30C 5G Price And Availability) की बात करें तो ये फोन 4जीबी रैम+4जीबी वर्चुअल रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत मात्र 8,999 रुपए रखी है। जिसे ब्रांड की वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story