×

Tecno Spark 8P: मार्केट में आया मेमोरी फ्यूजन फीचर के साथ नया स्मार्टफोन फोन, जानें डिटेल्स

Tecno Spark 8P Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने मेमोरी फ्यूजन फीचर के साथ अपने नए स्मार्टफोन Tecno Spark 8P को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन फिलिपिंस में पहले ही लॉन्च हो चुका है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 8 July 2022 10:28 AM IST
Tecno Spark 8P
X

Tecno Spark 8P (Image Credit : Social Media) 

Tecno Spark 8P Launch In India : स्मार्टफोन मेकर कंपनी Tecno ने गुरुवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Spark 8P को लांच कर दिया है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक SoC द्वारा संचालित इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच वाला डिस्प्ले मिलता है। स्मूथ परफारमेंस के लिए इस फोन में मेमोरी फ़्यूज़न सुविधा दिया गया है। लंबे बैकअप के लिए टेक्नो ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट वाला 5000mAh का बैटरी दिया है। बता दें Tecno ने इससे पहले भारत मे Tecno Spark 8C, Spark Go 2022 और Spark 8 Pro स्मार्टफोन को लांच किया था।

Tecno Spark 8P स्पेसिफिकेशंस

Tecno Spark 8P Specifications की ओर गौर करें तो इस फ़ोन में 6.6-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) डॉट डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 401ppi है। Tecno Spark 8P भरतीय संस्करण में MediaTek Helio G85 SoC Processor से लैस है। बता दें जब Tecno Spark 8P फिलीपींस में लांच हुआ था तब इसमें MediaTek Helio G70 SoC प्रोसेसर था। Tecno Spark 8P Camera की बात करें तो इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, जिसे फेज़-डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) के साथ f/1.6 अपर्चर लेंस के साथ जोड़ा गया है। यह 2K टाइम-लैप्स, स्लो मोशन और वीडियो बोकेह सहित शूटिंग मोड जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

Tecno Spark 8P storage 4GB LPDDR4x रैम के साथ के साथ आता है, जिसे मेमोरी फ्यूजन फीचर के साथ 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। Tecno का दावा है कि स्मार्टफोन विभिन्न ऐप लॉन्च करने बाद भी यह फ़ोन काफी बेहतर चलेगा। फोन स्प्लैश-प्रतिरोधी बिल्ड में भी आता है जो IPX2-प्रमाणित है। साथ ही इसमें डीटीएस सराउंड साउंड के साथ स्पीकर पैक है। Tecno Spark 8P में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tecno Spark 8P की कीमत

Tecno Spark 8P Price की बात करें तो भारत में Tecno Spark 8P की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये हैं, इसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिलता है। यह फ़ोन अटलांटिक ब्लू, आइरिस पर्पल, ताहिती गोल्ड और फ़िरोज़ा सियान रंग विकल्पों में भारत में उपलब्ध है। बता दें पिछले साल फिलीपींस में जब Tecno Spark 8P लांच हुआ था तो वहां 4GB 128GB कॉन्फ़िगरेशन वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,600 रुपये थी।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story