×

Solar Eclipse 2025: 29 मार्च को लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, इस तरह अपने मोबाइल-टैबलेट में देखें लाइव

Solar Eclipse 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, 29 मार्च को सूर्यग्रहण शुरू होगा। इस दिन के लिए गूगल ने भी अपनी खास तैयारी की है

Anjali Soni
Published on: 27 March 2025 9:23 AM IST
Solar Eclipse 2025
X

Solar Eclipse 2025(photo-social media)

Solar Eclipse 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, 29 मार्च को सूर्यग्रहण शुरू होगा। इस दिन के लिए गूगल ने भी अपनी खास तैयारी की है, यह एक आंशिक सूर्यग्रहण होगा यानी चंद्रमा हमारे सूर्य को पूरी तरह से कवर नहीं कर पाएगा। यह सूर्य ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका समेत आर्कटिक के कई इलाकों से देख सकते हैं। आप भी घर बैठे इस घटना को मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं।

जानें भारत में सूर्य ग्रहण की टाइमिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस समय सूर्य ग्रहण लगेगा, तब भारत में दोपहर के 2:20 बज रहे होंगे। इस समय ग्रहण शुरू होगा और यह ग्रहणशाम करीब 4:17 बजे तक पीक पर होगा और आंशिक तौर पर सूर्य को कवर कर लेगा। यह ग्रहण 6:13 बजे करीब खत्म होगा। आंशिक सूर्य ग्रहण की स्थिति तब आती है, जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है। इस दौरान सूर्य छिपता नहीं है, सूर्य किसी कटे हुए चांद की तरह नजर आता है। तब अँधेरा की जगह उजाला रहता है।

किस तरह के चश्‍मों से देखना चाहिए ग्रहण

एक रिपोर्ट के अनुसार, सूर्य ग्रहण को नग्‍न आंखों से नहीं देखना चाहिए। बहुत से लोग चश्‍मा लगाने की सलाह देते हैं। हालांकि नॉर्मल चश्‍मों से भी इसे नहीं देखा जाता है। सिर्फ ISO 12312-2 मानक वाले चश्‍मे ही सूर्य ग्रहण के लिए बेहतर होते हैं।

गूगल पर कैसे देखें लाइव ग्रहण

यह वाला ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, ऐसे में बहुत से लोग इसे ऑनलाइन देखना चाहेंगे। कई अंतरिक्ष एजेंसियां आपको इस सूर्य ग्रहण को लाइव देखने का मौका भी देती है। कुछ खास वेबसाइट जैसे, टाइम एंड डेट भी सूर्य ग्रहण को लाइव टेलिकास्‍ट करने वाली है। टाइम एंड डेट के यूट्यूब चैनल पर जाकर आप सूर्य ग्रहण को अपने गैजेट पर देख पाएंगे।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story