×

WhatsApp के ये दमदार फीचर्स, जानकर हो जाएगें हैरान, देखें डिटेल्स

वॉट्सऐप (WhatsApp)एक ऐसा ऐप है जो स्टेंट मैसेजिंग (instant messaging) के साथ ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा देता है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 20 April 2021 2:46 AM GMT
WhatsApp के ये दमदार फीचर्स, जानकर हो जाएगें हैरान, देखें डिटेल्स
X

WhatsApp ( फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: वॉट्सऐप (WhatsApp) एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (instant messaging app) है, जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है, चाहे वो पर्सनल हो प्रोफेशनल। यह एक ऐसा ऐप है जो साधारण कॉल से लेकर डॉक्यूमेंट्स, लाइव लोकेशन जैसी सुविधाएं प्रोवाइड कराता है। आज हम इस ऐप के ऐसे खास तीन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसे जानकर आपके काम और भी आसान हो जाएगे, तो चलिए जानते हैं उन फीचर्स के बारे में...

बता दें कि वॉट्सऐप (WhatsApp) में लाइव लोकेशन का शानदार फीचर आता है। इस फीचर के इस्तेमाल आप अपनों को लाइव लोकेशन भेज सकते है। साथ किसी परेशानी में भी ये फीचर्स आपके लिए मददगार साबित होगा। इसके अलावा लाइव लोकेशन के माध्यम से आपने दोस्त रिश्तेदार आदि के एड्रेस के लिए अच्छा होता है।

ऑनलाइन पेमेंट

वॉट्सऐप (WhatsApp)एक ऐसा ऐप है जो स्टेंट मैसेजिंग (instant messaging) के साथ ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा देता है। इसके लिअ आपको अपना वॉट्सऐप (WhatsApp) अपडेट करना होगा। इसके बाद पेमेंट (payment) का ऑप्शन आएगा। इसे आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक करें। लिंक करने के बाद आप आसानी ने अपने अकाउंट से किसी को पैसा ट्रांसफर कर सकते है। वॉट्सऐप (WhatsApp) का ये फीचर गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे कई बड़े यूपीआई ऐप्स को कड़ी टक्कर दे रहा है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप (WhatsApp) ने ये फीचर कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था।

WhatsApp फीचर्स (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

ऐसे करें नंबर ऐड

वॉट्सऐप (WhatsApp) का ये फीचर्स बहुत कम लोगों को ही पता होगा। बता दें कि क्यूआर (QR) कोड स्कैन करके आप किसी व्यक्ति का कॉनटेक्ट ले सकते है। जी हां, इससे पहले आपको किसी का वॉट्सऐप (WhatsApp) का नंबर लेने के लिए मोबाइल नंबर नोट करना पड़ता था लेकिन आप दूसरे का क्यूआर (QR) कोड स्कैन करके उसका कॉन्टेक्ट नंबर ले सकते है। इस फीचर के माध्यम से डायरेक्ट नंबर ऐड पाएगे। इसके अलावा आप भी अपना क्यूआर कोड शेयर कर सकते है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story