×

Tirumala Tirupati Darshan Online Ticket कैसे करें बुक, आसानी से यहां से मिलेगा टिकट

Tirumala Tirupati Darshan Tickets May 2025 Online Booking: अगर आप तिरुपति जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 24 Feb 2025 1:37 PM IST
Tirumala Tirupati Darshan Online Ticket कैसे करें बुक, आसानी से यहां से मिलेगा टिकट
X

Tirumala Tirupati Darshan Tickets May 2025 Online Booking: अगर आप तिरुपति जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज से यानी 24 मई 2025 से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आप आसानी से घर बैठें ही ऑनलाइन टिकट कर तिरुपति जाकर भगवान श्री वेंकटेश्वर जी का दर्शन कर सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Tirumala Tirupati Darshan Online Ticket कैसे करें बुक:

तिरुमला तिरुपति दर्शन ऑनलाइन टिकट कैसे करें बुक (Tirumala Tirupati Darshan Tickets May 2025 Online Booking):

अगर आप मई 2025 में श्री वेंकटेश्वर मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मई 2025 के लिए 300 रुपए के विशेष दर्शन टिकट 24 फरवरी 2025 यानी आज सुबह 10 बजे से ही बुकिंग के लिए उपलब्ध है। आखिरी मिनट की भीड़ से बचने और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की शांतिपूर्ण तीर्थयात्रा करने के लिए पहले से ही आप बुकिंग करवा सकते हैं।


जानकारी के लिए बता दें कि, टीटीडी स्पेशल एंट्री दर्शन एक फास्ट-ट्रैक सेवा है जो भक्तों को लंबी कतारों से बचने और भगवान वेंकटेश्वर के तुरंत दर्शन पाने में मदद करती है। केवल 300 रुपए में दर्शन प सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जिसके पास वैध पहचान पत्र उसने आधार, पासपोर्ट, आदि हो टिकट बुक कर सकते हैं। आधिकारिक TTD वेबसाइट या विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियां इसमें मदद करती है।

तिरुपति विशेष दर्शन टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक टीटीडी वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद टीटीडी ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल को ओपन करें।

अब लॉगिन / रजिस्टर करें। इसके लिए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें और यहां ओटीपी दर्ज करें।

अब 'विशेष प्रवेश दर्शन' विकल्प चुनें - जो 300 रुपए दर्शन विकल्प हैं।

इसके बाद अपनी तिथि चुनें जब जाना हो यानी - पसंदीदा मई 2025 स्लॉट चुनें।

अब आईडी प्रमाण अपलोड करें - वैध दस्तावेज जमा करना होगा।

इसके बाद भुगतान करें और पुष्टि भी करें। ऐसे आपका टिकट बुक हो जाएगा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story