×

Tokyo Olympics 2020: मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को Xiaomi देगी ये सुपर फोन, जानें इसकी खासियत

Tokyo Olympics 2020: भारत के भी सभी एथलीट वापस लौट आए हैं। यहाँ उनका धूम धाम से स्वागत किया जा रहा है। जीते हुए सभी भारतीय एथलीट को शाओमी (Xiaomi) ने Mi 11 Ultra स्मार्टफोन देने की घोषणा की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 10 Aug 2021 1:28 PM IST (Updated on: 10 Aug 2021 1:32 PM IST)
winning Indian athlete will get a smartphone from Xiaomi
X

जीतने वाले भारतीय एथलीट को मिलेगा शाओमी की तरफ से स्मार्टफोन (फोटो : सोशल मीडिया )

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) की समाप्ति हो चुकी है। सारे एथलीट अपने देश वापस लौट चके हैं। भारत के भी सभी एथलीट वापस लौट आए हैं। यहाँ उनका धूम धाम से स्वागत किया गया। वहीं जीते हुए सभी भारतीय एथलीट को शाओमी (Xiaomi) ने Mi 11 Ultra स्मार्टफोन देने की घोषणा की है।

Xiaomi india के MD मनु कुमार जैन (Manu Kumar Jain) ने ट्विटर के माध्यम से एलान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो खिलाड़ियों के धैर्य और समर्पण को महत्वा देते है जिन्होंने ओलंपिक में देश के लिए पदक जीता। उन्होंने इन सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद के तौर पर छोटा सा गिफ्ट Mi11Ultra सुपर फोन देने की घोषणा की है।

जानकारी के लिए बता दिया जाए कि Mi11Ultra भारत में लॉन्च होने वाला Xiaomi का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। जिसकी कीमत 69, 990 रुपए है। इस फोन में 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज मिलेगा। फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.81 इंच की WQHD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की है। 1440x3200 पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा ।फोन में काफी बड़ा कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक सबसे ख़ास बात ये है कि फोन के बैक में 1.1 इंच की दूसरी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें आप time के साथ और भी अन्य जानकारी देख सकेंगे।

Mi 11 Ultra में कैमरा

Mi 11 Ultra मेन लेंस 50 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है। जबकि सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Mi 11 Ultra बैटरी बैकअप

Mi 11 Ultra में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है, डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है. फोन को IP68 की रेटिंग दी गई है जिससे अगर फोन अल्ती से पानी में भी आ जाता है तो खराब नहीं होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। 10W की रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है।

बता दें, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने नया इतिहास रचा है। भारत को 7 पदक मिले हैं। जिसमें एक गिल्ड, दो सिल्वर, चार ब्रॉन्ज शामिल हैं। 2008 में आखिरी बार भारत ने ओलंपिक में गोल्ड जीता था जिसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में नया इतिहास रचा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story