TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Top 10 Motorola Smartphones: ये हैं मोटोरोला के टॉप 10 स्मार्टफोन

Top 10 Motorola Smartphones in India: अगर आप मोटोरोला के फैन हैं तो आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। आप कम बजट में तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 April 2024 9:57 AM IST
Top 10 Motorola Smartphones: ये हैं मोटोरोला के टॉप 10 स्मार्टफोन
X

Top 10 Motorola Smartphones: अगर आप मोटोरोला का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं। कंपनी हर साल और हर महीने अक्सर अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करती है। ऐसे में आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं मोटोरोला के टॉप 10 स्मार्टफोन के बारे में:

ये हैं टॉप 10 मोटोरोला स्मार्टफोन (Top 10 Motorola Smartphones):

1 - Motorola G84 5G

Motorola G84 5G एक पावरफुल स्मार्टफोन है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल (OIS) प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Motorola G84 5G की कीमत ₹17,999 है।

2 - Motorola Edge 40 Pro

Motorola Edge 40 Pro में यूजर्स को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दे रही है। इसमें प्रोसेसर क्वालकॉम फास्टकनेक्ट 6700 है। इस फोन में 6.7 इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। Motorola Edge 40 Pro की कीमत की बात की जाए तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत की शुरुआत 23,999 रुपये से होती है। साथ ही 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है।

3 - Moto G54 5G

Moto G54 5G में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर है। इस फोन में 6.5 इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। Moto G54 5G फोन 8GB+128GB और 12GB/256GB वेरिएंट में आता है। इसमें 50MP+ 8MP का डुअल कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। Moto G54 5G फोन में 6000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Moto G54 5G की कीमत 13,999 रुपये है।

4 - Moto X50 Ultra

Moto X50 Ultra के साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स मिलेगा। इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 125W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन की कीमत 54,990 रुपए है।

5 - Moto Edge 40 Neo

Moto Edge 40 Neo में 144Hz रिफ्रेश रेट, 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.55-इंच FHD+ pOLED डिसप्ले मिलेगी। इस फोन मे 50MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। Moto Edge 40 Neo की कीमत 35,600 रुपए है।


6 - Motorola Moto G82

Motorola Moto G82 में डिस्प्ले के लिए 6.60" के साथ AMOLED मिलेगा। इस फोन में क्वालकॉम SM6375 स्नैपड्रैगन 695 5G और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। बता दें फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपए है। साथ ही 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपए है।

7 - Motorola Razr 40 Ultra

Motorola Razr 40 Ultra में 6.7 इंच का एफएचडी पीओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन की डिस्प्ले 3.4 इंच के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी। साथ ही इसमें OLED स्क्रीन है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर आधारित है। Motorola Razr 40 Ultra में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,500mAh की बैटरी मिलती है। Motorola Razr 40 Ultra की कीमत 82,400 रुपए है।

8 - Motorola Edge 30 Fusion

Motorola Edge 30 Fusion में 10-बिट, HDR10+, 144Hz OLED डिस्प्ले फ्रंट और सेंटर, स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट मिलेगा। इस फोन में 68W चार्जिंग के साथ 4,400mAh की बैटरी मिलेगी। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है। दरअसल Motorola Edge 30 Fusion की कीमत 34,999 रुपए है।

9 - Motorola Edge 30 Ultra

Motorola Edge 30 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन से Full HD+ resolution के साथ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 200 MP का मेन बैक कैमरा के अलावा फोन में 50 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड और 12 MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 60 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

10 - Motorola edge 50 Pro

Motorola edge 50 Pro में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7 Gen 3 मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच 1.5K 144Hz कर्व्ड पोल्ड डिस्प्ले के साथ 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा। Motorola edge 50 Pro की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। Motorola edge 50 Pro का टॉप वेरिएंट (12GB + 256GB) की कीमत 35,999 रुपये है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story