×

Top 5 Best Battery Smartphone Under 20000: ये हैं 20,000 रुपये में बड़ी बैटरी वाले फोन

Top 5 Best Battery Smartphone Under 20000: अगर आप बेस्ट बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 7 Sept 2024 9:15 AM IST (Updated on: 7 Sept 2024 9:15 AM IST)
Top 5 Best Battery Smartphone Under 20000
X

Top 5 Best Battery Smartphone Under 20000

Top 5 Best Battery Smartphone Under 20000: अगर आप बेस्ट बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में बहुत सारी कंपनियां हर माह और हर साल अपने तगड़े बैटरी बैकअप वाले फोन को उतारती है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत भी कम होती है। ऐसे में आइए जानते हैं 20000 रुपए से भी कम कीमत में आने वाले बेस्ट बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से:

ये हैं 20,000 रुपये में बड़ी बैटरी वाले फोन (Top 5 Best Battery Smartphone Under 20000):

Vivo T3x 5G

Vivo T3x 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000mah की बैटरी मिलती है। ये 23 घंटे 33 मिनट की जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है। इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग टेक्निक सपोर्ट मिलता है जो इस बड़ी बैटरी को 60 मिनट में 20% से 100% तक चार्ज कर देती है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 8जीबी फिजिकल रैम के साथ 8जीबी वचुर्अल रैम के साथ आता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले के साथ 50MP डुअल रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। ये स्मार्टफोन IP64 रेटिंग सपोर्ट के साथ आता है।


Moto G64 5G

Moto G64 5G में 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट मिलता है। इस फोन की बैटरी 18 घंटे 39 मिनट तक चल सकती है। ये मोबाइल 30W फास्ट चार्जिंग टेक्निक के साथ आता है। ये फोन 20% से 100% चार्ज करने में 70 मिनट का समय लेता है। मोटो जी64 5जी दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है जो MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 6.5 इंच की FHD+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS और 8MP macro + depth लेंस मिलता है। फ्रंट पैनल पर इस फोन में 16MP Selfie कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल हुआ है। ये फोन IP52 रेटिंग और 14 5G Bands जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Samsung Galaxy M35 5G

Samsung Galaxy M35 5G में 6,000mah बैटरी मिलता है। ये फोन 25Wफास्ट चार्जिंग टेक्निक के साथ आता है। इस फोन को 20% से 100% चार्ज करने में 96 मिनट का समय लगता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की FHD+ सुपर एमोलड डिस्प्ले के साथ ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। इस फोन में 50MP OIS लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीं इस फोन के फ्रंट पर 13MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। ये सैमसंग फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP67 रेटिंग सपोर्ट के साथ आता है।

OnePlus Nord CE4 Lite

OnePlus Nord CE4 Lite में पावर बैकअप के लिए 5,500mah बैटरी मिलती है। ये फोन 80W फास्ट चार्जिंग टेक्निक सपोर्ट के साथ आता है। Oneplus Nord CE4 Lite को 50 मिनट में ही 20% से 100% तक फुल चार्ज कर सकता है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में 8जीबी फिजिकल रैम और 8जीबी वचुर्अल रैम मिलती है। ये फोन 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। OnePlus Nord CE4 Lite में 6.6 इंच की पंच होल एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलती है।

iQOO Z9s

iQOO Z9s फोन 5,500mah बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग टेक्निक मिलती है। इस फोन को 20% से 100% चार्ज होने में 66 मिनट का समय लगता है। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है, जो 12जीबी एक्सटेंडेड रैम को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 6.77″ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। इस फोन में 50MP IMX882 और 2MP पोर्ट्रेट डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। ये स्मार्टफोन IP64 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 13 5G बैंड्स जैसे फीचर्स से लैस है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story