×

Top 5 Smartphones Under 15000: 15 हजार से कम कीमत में आते हैं ये स्मार्टफोन्स

Top 5 Smartphones Under 15000: मार्केट में बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर माह उतारती है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 Sept 2024 4:01 PM IST
Top 5 Smartphones Under 15000
X

Top 5 Smartphones Under 15000

Top 5 Smartphones Under 15000: मार्केट में बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर माह उतारती है। Vivo, Oneplus, Samsung, Oppo से लेकर कई मोबाइल कंपनियां बेहद कम कीमत में तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं 15000 रुपए से भी कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से:

15 हजार से कम कीमत में आते हैं ये स्मार्टफोन्स (Top 5 Smartphones Under 15000):

Realme NARZO 70 5G

Realme NARZO 70 5G में 50MP का मेन कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी और 45W की सुपरवूक चार्जिंग दी गई है। ये फोन गेमिंग, वीडियो देखने और सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बेस्ट स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत अमेजन पर 12,998 रुपए है।

Samsung Galaxy M15 5G

सैमसंग के इस फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। ये फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है, जो एक स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देता है। इस फोन की कीमत अमेजन पर 12,999 रुपए है।


Redmi 12 5G

ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। ये फोन एक स्मूथ स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस और ज्यादा स्टोरेज के साथ आता है। ये फोन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। ये फोन एक बजट-फ्रेंडली फोन के लिस्ट में आता है। इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 12,650 रुपए है।

Realme 12 5G

इस फोन में 108MP का मेन कैमरा मिलता है। ये फोन 45W की सुपरवूक चार्जिंग के साथ आता है। ये फोन शानदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। इस फोन की कीमत अमेजन पर 14,497 रुपए है।

Moto G45 5G

मोटोरोला का ये फोन 4GB+128GB, 4GB+128GB वेरिएंट के साथ आता है। इस फोन की कीमत क्रमश: 10,999 रुपए और 12,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को कंपनी ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और मेजेंटा ग्रीन कलर में लॉन्च किया है। ये फोन वीगन लैदर बैक से लैस है। इस फोन में 6.6 इंच का FHD डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्र मिलता है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है, जो 5G को भी सपोर्ट करता है।

इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन 5000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये फोन 6GB/8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story