TRENDING TAGS :
Humanoid Robot Record: अब खेल के मैदान में भी जल्द ही मैच खेलते नजर आएंगे रोबोट, टोयोटा ने एक खिलाड़ी ह्यूमनॉइड रोबोट किया ईजाद
Longest Basketball Shot By A Humanoid Robot: आपने अभी तक केवल खिलाड़ियों को ही बास्केटबॉल के मैदान पर खेलते देखे होगा, लेकिन अब ह्यूमनॉइड रोबोट भी आपको बास्केट बॉल खेलते नजर आएंगे।
Humanoid Robot Kya Hai: चिकित्सा, शिक्षा, कॉरपोरेट जैसे तमाम क्षेत्रों में अपनी मजबूत पहुंच बना चुके ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid Robot) अब घर की साफ सफाई से लेकर कुक तक की ड्यूटी निभा रहें हैं। इनमें एक ऐसा क्षेत्र है, वो है खेल, जहां अभी तक इनकी एंट्री नहीं हो सकी थी। लेकिन अब इस दिशा में भी सफल प्रयोग किया जा रहा है। अभी तक आपने बास्केटबॉल ग्राउंड (Basketball Ground) पर दो टीमों के खिलाड़ियों को बॉल के साथ संघर्ष करते हुए देखा होगा, वहीं अब ह्यूमनॉइड रोबोट अगर आपको बास्केट बॉल (Basketball) खेलते नजर आएं तो कतई आश्चर्य मत करिएगा। आइए इस बारे में जानते हैं विस्तार से।
टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन ने निर्मित किया खिलाड़ी ह्यूमनॉइड रोबोट
जापान में टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन (Toyota Motor Corporation) द्वारा एक खिलाड़ी ह्यूमनॉइड रोबोट CUE6 (Humanoid Robot CUE6) का निर्माण किया गया है। जिसने अपने पहले ही ट्रायल के दौरान करीब 80 फीट से भी ज्यादा दूरी से एक जबरदस्त बास्केटबॉल शॉट (Basketball Shot) लगाकर इतिहास रच दिया है और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) खिताब भी अपने नाम कर लिया है।
ह्यूमनॉइड रोबोट CUE6 में ये होती हैं खूबियां
ह्यूमनॉइड रोबोट CUE6 (Toyota Humanoid Robot CUE6) की खूबियों की बात करें तो इस रोबोट के निर्माण में टोयोटा की फ्रंटियर रिसर्च टीम काफी समय से काम कर रही थी। जिसके नेतृत्व में CUE प्रोजेक्ट की शुरूआत आज से पिछले सात साल पहले यानी 2017 में कंपनी के कुछ स्वयंसेवकों और टोयोटा की फ्रंटियर रिसर्च टीम के साथ हुई थी।
वहीं, आज की तारीख में बिल्कुल इंसान जैसी कद काठी वाला ह्यूमनॉइड CUE6 रोबोट न केवल बास्केटबॉल को हूप में फेंक सकता है। बल्कि इस खेल के दौरान यदि उससे किसी तरह की कोई कमी रह जाती है तो अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश भी करता है। नई सीख के साथ अगले शॉट के लिए खुद को और बेहतर तरीके से पेश करता है। इस रोबोट का निर्माण करने वाली रिसर्च टीम द्वारा इसमें पैटर्न पहचानने के साथ शॉट को सही तरीके से लगाने के लिए ट्रेंड किया गया है।
पहले भी इस तरह का हो चुका है प्रयास
खेल के मैदान में रोबोट को उतारने के लिए पहले भी इस तरह का प्रयास किया जा चुका है। इस दिशा में 2022 में अमेरिका के जोशुआ वॉकर ह्यूमनॉइड रोबोट ने विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक हासिल किया था। जिसने अब तक का सबसे लंबा बास्केटबॉल शॉट 113 फीट 6 इंच दूर से बनाया था। इस आविष्कार के लिए काफी लंबे समय तक कई प्रयास किए गए थे। इसी दिशा में टोयोटा को उम्मीद थी कि दूसरा ह्यूमनॉइड रोबोट CUE6 अपने पहले जोशुआ रोबोट से बेहतर परफॉर्मेंस देगा। लेकिन दूसरे प्रयास में गेंद रिम से टकराकर उसके पास वापिस आ गई थी।
टोयोटा का ह्यूमनॉइड रोबोट की स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के साथ ये रोबोट आगे बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर कई बड़े अचीवमेंट हासिल करेगा। आपको बताते चलें कि बीती 26 सितंबर, 2024 को जापान के ऐची के नागाकुटे में टोयोटा की फ्रंटियर रिसर्च टीम के नेतृत्व में CUE6 ने 80 फीट 6 इंच दूरी तक बास्केटबॉल शॉट मार कर रिकॉर्ड बनाया है।
स्पोर्टी परफॉर्मेंस के लिए ह्यूमनॉइड रोबोट पर किए गए हैं कई खास प्रयोग
स्पोर्टी परफॉर्मेंस के लिए टोयोटा की टीम ने CUE6 रोबोट के हाथों पर खास सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है। वहीं गेंद की हरकत को महसूस करने के लिए उसके पैरों में कैमरे लगाए गए हैं। जिसकी सहायता से ह्यूमनॉइड रोबोट CUE6 सही और अधिक दूरी तक सटीक बास्केटबॉल शॉट लगाने में कामयाब होता है। इसके अतिरिक्त गेंद को ड्रिबल करने के साथ स्वतंत्र रूप से गेंद उठाने और शूट करने, पहियों पर चलने, अलग-अलग शूटिंग स्थितियों से गेंद को इकट्ठा करने का भी हुनर रखता है।
क्या कहते हैं टोयोटा में CUE प्रोजेक्ट लीडर टॉमोहिरो नोमी
ह्यूमनॉइड रोबोट CUE6 के आविष्कार को लेकर टोयोटा में CUE प्रोजेक्ट लीडर टॉमोहिरो नोमी का कहना है कि रोबोट संरचना पर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके इस ह्यूमनॉइड रोबोट ने सबसे प्रभावी थ्रोइंग स्टाइल के बारे में सीखा और इसके बारे में सोचने के लिए सक्षम हुआ। इसके परिणामस्वरूप मुझे लगता है कि इसने वर्तमान थ्रोइंग फॉर्म को जन्म दिया। ह्यूमनॉइड रोबोट CUE6 द्वारा पहले से बेहतर परफॉर्मेंस लेवल को बढ़ावा देने के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाने के टारगेट में काफी दूर से शूट करने का फैसला लिया गया, जिसमें हमें सफलता हासिल हुईं।
टोयोटा के ह्यूमनॉइड रोबोट CUE6 का वास्तव में 80 फीट से अधिक दूरी से एक शानदार बास्केटबॉल शॉट लगाना ना सिर्फ यह एक अद्भुत उपलब्धि है, जो रोबोटिक्स और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की उन्नति को दर्शाती है। इसके अलावा यह उपलब्धि रोबोटिक्स के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो कि यह भी दर्शाती है कि रोबोट्स को विभिन्न कार्यों में प्रशिक्षित करने के साथ इसमें अब खेल भी शामिल हैं।
कब अस्तित्व में आया था पहला मानव रोबोट
रोबोट नामक मशीन मानव का अस्तित्व धरती पर पहली बार, जर्मनी के फ्रेडरिक कॉफ़मैन ने 1810 में साबित किया था। यही पहला मानव जैसा रोबोट ड्रेसडेन था। जो एक सैनिक था जो तुरही पकड़े हुए था। यह रोबोट 30 अप्रैल, 1950 तक दुनिया में कौतूहल का विषय बना रहा। वहीं, पहला डिजिटली संचालित और प्रोग्राम करने योग्य रोबोट 1954 में जॉर्ज डेवोल द्वारा आविष्कार किया गया था और अंततः इसे यूनिमेट कहा गया। इसने बाद में आधुनिक रोबोटिक्स उद्योग की नींव रखी।