×

पूर्वी उत्तर प्रदेश में जियो का डंका, नवंबर 2021 में जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता

ट्राई के द्वारा जारी किए गए नए रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर के मुकाबले जी ओके ऑपरेटरों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी है।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet Kumar
Published on: 25 Jan 2022 7:20 PM IST
Reliance Jio
X

Jio 

लखनऊ: ट्राई (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) (Telecom Regulatory Authority of India) की नवीनतम रिपोर्ट (TRAI Report) के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में जियो (JIO) ने नवंबर 2021 में बाकी सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को पीछे छोड़ सबसे अधिक उपभोक्ताओं को अपने तेज़ नेटवर्क से जोड़ा है। इस रिपोर्ट के अनुसार जियो ने पूर्वी यूपी में नवम्बर में एक लाख से भी अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं।

इसी के साथ जियो उत्तर प्रदेश पूर्व में नवंबर महीने में 3.35 करोड़ से भी ज़्यादा ग्राहक अपने तेज़ स्पीड नेटवर्क और किफायती प्लान्स की वजह से जोड़ने में सफल हो पाया है। वहीँ दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) इसी अवधी में लगभग 87 हज़ार उपभोक्ता ही अपने नेटवर्क से जोड़ पायी है।

नवंबर महीने में ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आईडिया (Vodafone-Idea( ने भारी मात्रा में अपने उपभोक्ता खो दिए हैं जो की पांच लाख से भी ऊपर हैं। और सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल (BSNL) ने भी लगभग ढाई हज़ार उपभोक्ता गंवाए हैं। प्रदेश में नवंबर 2021 के अंत तक लगभग 10.18 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता थे।

सम्पूर्ण देश की बात करें तो ट्राई की इसी रिपोर्ट के अनुसार नवंबर महीने में पूरे देश में भी जियो ने सबसे ज़्यादा ग्राहक जोड़े हैं। जियो ने जहाँ 20,19,362 नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं, वहीँ एयरटेल ने केवल 13,18,251 उपभोक्ता TRAI, Jio operators, Airtel, BSNL, Vodafone, TRAI Report, Vodafone-Idea, Jio, Telecom Regulatory Authority of Indiaजोड़े है। इसी दौरान वोडाफोन-आईडिया ने पूरे देश में 18,97,050 मोबाइल कनेक्शन खो दिए हैं, वहीँ बीएसएनएल ने भी 2,40,062 ग्राहक गंवाए हैं I

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story