×

Truecaller App: अपनी आईडी हाइड करने के लेकिए ट्रूकॉलर ऐप पर कुछ यूं होती हैं ट्रिक्स, जानिए डिटेल

Truecaller App: यूजर्स को अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक और पहचान करने में बड़ी भूमिका निभाता है। इसी क्रम लगातार कुछ ऐसी शिकायतें साइबर पुलिस को प्राप्त हो रहीं हैं।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 6 Dec 2023 4:30 AM GMT (Updated on: 6 Dec 2023 4:30 AM GMT)
Truecaller app
X

Truecaller app  (photo: social media )

Truecaller App: लोगों की पहचान बताने वाला ट्रूकॉलर भी अब हो जाएगा अब कंफ्यूज। इस ऐप के जरिए आपकी पहचान को जानने के लिए अक्सर लोग नंबर फीड करके आसानी से इस जानकारी को हासिल कर लेते थे। वैसे तो ये ऐप लोगों की सहूलियत के लिए ही बनाया गया है लेकिन इसका इस्तेमाल अब निजता को भंग करने वाला भी साबित हो रहा है। कोई भी बड़ी ही आसानी से ट्रूकॉलर के जरिए आपका नाम और कॉन्टेक्ट नंबर जान सकता है। ये अपने यूजर्स को अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक और पहचान करने में बड़ी भूमिका निभाता है। इसी क्रम लगातार कुछ ऐसी शिकायतें साइबर पुलिस को प्राप्त हो रहीं हैं। जिसके अंतर्गत कॉल्स ट्रूकॉलर के जरिए इसके यूजर्स को करने का काम कर रहीं हैं। वहीं अब इस अब आप कुछ ट्रिक्स के जरिया इस समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से...

ट्रूकॉलर का सब्सक्रिप्शन लेकर बनेगी बात

ट्रूकॉलर पर हर किसी व्यक्ति के आईडी को पता करना बेहद आसान होता है। साइबर अपराधियों द्वारा अब इसका इस्तेमाल गलत तरीके से भी किया जाने लगा है। जिससे बचने के लिए इस ऐप पर शानदार विकल्प मौजूद है। प्राप्त जानकारी के आधार पर यूजर्स यदि ट्रूकॉलर द्वारा पेश किए जा रहे सब्सक्रिप्शन ऑफर को लेते है। तो वो ये जानकारी प्राप्त कर सकने में सक्षम होंगें कि उनके ट्रूकॉलर प्रोफाइल को किसने सर्च किया है। इसी के साथ आपने देखा होगा कि आपके ट्रू कॉलर ऐप पर किसी की कॉल आने पर अजीबो गरीब नाम और गलत सलत नंबर दिखाई देते है, क्योंकि इस ऐप पर आपको नाम और नंबर को अपडेट करने की सुविधा मिलती है। जिसके जरिए आप ट्रूकॉलर ऐप पर किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए आप कुछ ट्रिक्स अपनाकर अपने नाम और नंबर में बदलाव कर अपनी पहचान को छिपा सकते हैं। ट्रूकॉलर ऐप में शामिल ये सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स और iOS यूजर्स दोनों के लिए ही एक समान रूप से उपलब्ध है। आइए जानते हैं एंड्रॉयड यूजर्स और iOS यूजर्स किस तरह से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं...


ट्रूकॉलर पर अपडेट के लिए iOS यूजर्स के लिए ट्रिक्स

ट्रूकॉलर में अपडेट के लिए iOS यूजर्स के लिए नाम और नंबर अपडेट करने की सुविधा की बात करें तो सबसे पहले यूजर अपने ट्रूकॉलर ऐप को iOS डिवाइस पर नाम बदलने के लिए ओपन करें। ऐप के ओपन हो जाने के बाद नेक्स्ट स्टेप में आपको फोन की स्क्रीन पर बॉटम में साइड में एक विकल्प 'मोर' लिखा दिखाई देगा। इस विकल्प पर जाकर आप पर सेलेक्ट कर दें। इसको सिलेक्ट करने पर नेक्स्ट स्टेप पर आपको 'एडिट' लिखा हुआ विकल्प नजर आएगा। जिस पर जाकर सेलेक्ट करने पर मौजूदा जानकारियों में बदलाव करने के लिए कई विकल्प नजर आएंगे। जिनमें आपको अपनी जरूरत के मुताबिक बदलाव करने हो उन्हें सेलेक्ट कर आप इसे अपडेट कर सकते हैं। जहां पर आपको अपनी फोन स्क्रीन पर नाम, फोन नंबर, और ईमेल आदि ऐसी इन्फॉर्मेशन में सुधार के लिए ऑप्शन मौजूद मिलेगा। आप जैसे ही उन विकल्पों पर अपनी जानकारियों को भरते है , और उन्हें सेव कर देते हैं। बिना देर किए झटपट ही आपके द्वारा फीड की गई ताजा अपडेटेड आपको ट्रूकॉलर ऐप पर दिखना शुरू हो जाती हैं।


ट्रूकॉलर पर अपडेट के लिए एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ट्रिक्स

एंड्रॉयड फोन का यूज करने वाले यूजर्स के लिए ट्रूकॉलर पर नाम और नंबर अपडेट करने की सुविधा की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले यूजर ट्रूकॉलर ऐप को एंड्रॉयड डिवाइस पर अपडेट्स देने के लिए ओपन करें। नेक्स्ट स्टेप के तौर पर आपको अपनी फोन स्क्रीन के बाएं किनारे पर मेनू आइकन नजर आएगा जिस पर जाकर टैप कर दें। नेक्स्ट स्टेप में आपको अब फोन स्क्रीन पर प्रोफाइल पिक्चर पर जाकर क्लिक करना है। जहां जाकर आपको प्रोफाइल सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा। जिसे सेलेक्ट करते ही आपको एडिट आइकन नजर आने लगेगा जिस पर जाकर आपको उसे सेलेक्ट करना है। अब आपको अपनी जरूरत के अनुरूप बदलाव के लिए विकल्प नजर आएंगे। जिनमें नाम, ईमेल, फोन नंबर और अन्य जानकारियों को बदलने का विकल्प मौजूद होगा। जिसके अंतर्गत आपको दिए गए ऑप्शन में अपनी जरूरत के अनुसार बदलाव कर उसे सेव कर देना अनिवार्य है। बिना सेव आइकॉन दबाए फीड की गई जानकारी अपडेट नहीं हो सकेगी। इसलिए ध्यानपूर्वक सारी अपडेट्स देने के बाद उन्हें सेव करना चाहिए। सेव करते ही आपको आपके फोन स्क्रीन पर अपडेट इन्फॉर्मेशन नजर आने लगेगी।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story