TRENDING TAGS :
TVS Apache RTR 200 4 v : टीवीएस कंपनी ने लॉन्च की New Apache RTR 200 4 v, जानें इसके फीचर्स
TVS Apache RTR 200 4 v : टीवीएस मोटर कंपनी ने New 2022 Apache RTR 200 4 v को भारत में दो वेरियंट के साथ पेश किया गया है।
TVS Apache RTR 200 4 v : स्पोर्टी लुक और स्पीड के दीवानों के लिए टीवीएस कंपनी ने न्यू TVS Apache RTR 200 4 v को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) एक एक करके अपाचे सीरीज (Apache Series) को अपडेट कर रही है। साल 2022 में बाइक के शौकीन लोगों के लिए TVS कंपनी Apache RTR 200 4 v को मार्केट में पेश कर रही है। आइए जानते हैं कि इस Apache RTR 200 4 v की कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में कई जानकारी।
TVS Apache RTR 200 4 v की कीमत
टीवीएस मोटर कंपनी ने New 2022 Apache RTR 200 4 v को भारत में दो वेरियंट के साथ पेश किया गया है। इसमें सिंगल चैनल ABS वेरियंट की कीमत 1,33,840 रुपये और डुअल चैनल ABS वेरियंट की कीमत 1,38,890 रुपये है नई अपाचे में कई नए मॉडल देखने को मिल रहे हैं। इसमें Sport, Urban और Rain जैसे तीन राइडिंग मोड्स देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ New 2022 Apache RTR 200 4 v में ग्लॉस ब्लैक, पर्ल वाइट और बैट ब्लू जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
TVS Apache RTR 200 4 v के फीचर्स
टीवीएस की नई अपाचे के फीचर्स की बात करें तो इसमें 197. 75 cc का सिंगल सिलिंडर मिल रहा है। इसके साथ 4 स्ट्रोक 4 v ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिल रहा है। इसमें 20. 5 PS की पावर और 16. 8 Nm टॉर्क जनरेट कर रहा है। इस स्पोर्टी बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। New TVS Apache RTR 200 4 v में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
Apache RTR 160 4 v
आपको बता दें कि TVS कंपनी लगातार अपने अपाचे सीरीज को अपडेट कर रही है। New TVS Apache RTR 200 4 v की लेटेस्ट डिजाइन Apache RTR 160 4 v की याद दिला रही है। इसमें ओवरऑल स्टाइलिंग और इंजन स्पेसिफिकेशन्स को पहले जैसा ही रखा गया है। इस बाइक में एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लिवर दिए गए हैं।