TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Twitter ने 50 हज़ार से अधिक अकाउंट को किया बैन, अश्लील सामग्री को बढ़ावा देने तथा आतंकवाद से जुड़े थे लिंक

Twitter Account Bans : ट्विटर ने 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच बाल यौन शोषण, गैर-सहमति से नग्नता और संबद्ध सामग्री को बढ़ावा देने के लिए भारत में 52,141 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 2 Nov 2022 8:45 AM IST
Twitter
X
Twitter (Image Credit : Social Media)

Twitter Account Bans : मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter भारत में लगातार ऐसे अकाउंट पर एक्शन लेता रहा है जो आतंकवाद, गैर-सहमति से नग्नता और यौन शोषण जैसे कंटेंट को बढ़ावा देते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच ट्विटर ने भारत में कुल ऐसे 52,141 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है जो यौन शोषण, गैर-सहमति से नग्नता और संबद्ध सामग्री को बढ़ावा देते थे। गौरतलब है कि अब माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का स्वामित्व अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के हाथों में है। कंपनी ने हाल ही में ऐसे 1,982 अकाउंट्स को बैन कर दिया है जो प्लेटफार्म पर अलग अलग तरीके से आतंकवाद को बढ़ावा देते थे या बढ़ावा देने वालों का समर्थन करते थे। गौरतलब है कि मस्क ने ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी की याचना करने वाले ट्वीट्स की मौजूदगी के बारे में रिपोर्टों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है।

एक महीने में Twitter ने 129 यूआरएल पर की कार्रवाई

अपने मासिक रिपोर्ट को साझा करते हुए ट्विटर की ओर से कहा गया कि अगस्त से सितंबर के बीच भारत में उपयोगकर्ताओं से 157 शिकायतें मिलीं और उन यूआरएल में से 129 पर कार्रवाई की। इसके अलावा, हमने 43 शिकायतों पर कार्रवाई की, जो ट्विटर अकाउंट के निलंबन की अपील कर रही थीं। इन सभी का समाधान किया गया और उचित प्रतिक्रियाएं भेजी गईं। हमने स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद इनमें से किसी भी खाते के निलंबन को वापस नहीं लिया, सभी खाते निलंबित हैं। हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान ट्विटर खातों के बारे में सामान्य प्रश्नों से संबंधित 12 अनुरोध भी प्राप्त हुए। गौरतलब है कि नए आईटी नियम 2021 के तहत, 5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन प्रकाशित करना होता है।

स्वाति मालीवाल ने पिछले महीने चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायत की थी

दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पिछले महीने ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने वाले तथा अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने वाले कुछ अकाउंट के बारे में शिकायत किया था हालांकि, ट्विटर की ओर से इस मामले पर जब स्वाति मालीवाल को जवाब दिया गया तो वह ट्विटर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। मालीवाल ने 20 सितंबर को ट्विटर इंडिया पॉलिसी हेड और दिल्ली पुलिस को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर महिलाओं और बच्चों के साथ चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप वीडियो दिखाने वाले ट्वीट्स पर तलब किया था। आयोग ने कहा कि अधिकांश ट्वीट्स में बच्चों को पूरी तरह से नग्न दिखाया गया है और उनमें से कई में बच्चों और महिलाओं के साथ क्रूर बलात्कार और अन्य गैर-सहमति वाली यौन गतिविधियों को भी दर्शाया गया है। कंपनी ने कहा कि वह "बाल यौन शोषण को बढ़ावा देने वाली किसी भी सामग्री को बर्दाश्त नहीं करती है - चाहे वह सीधे संदेश में हो या पूरी सेवा में कहीं और।"

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story