×

Twitter Blue Tick Update: ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब वीडियो शेयर करना होगा आसान

Twitter Blue Tick Update: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर जब से एलोन मस्क के हाथों में आया है तब से नयी-नयी वजहों से सुर्खियों में रहता है क्योंकि एलॉन मस्क इसे लेकर लगातार कुछ न कुछ नए अपडेट करते रहते हैं।

Vertika Sonakia
Published on: 19 May 2023 3:17 PM IST
Twitter Blue Tick Update: ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब वीडियो शेयर करना होगा आसान
X
Twitter New Policy (फ़ोटो: सोशल मीडिया)

Twitter Blue Tick Update: इसी कड़ी में एलोन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर के लिए एक बड़ी अपडेट दी है। अब ब्लू सब्स्क्राइबर दो घंटे या 8 जीबी तक की लंबी अवधि के वीडियो आसानी से अपलोड कर सकते हैं। इससे आप अपने लंबे वीडियो आसानी से ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं।

ट्विटर ब्लू टिक क्या है?

ट्विटर के द्वारा मिले ब्लू टिक का अर्थ है कि जिंस व्यक्ति को ब्लू टिक मिला है उसका अकाउंट ऑथेंटिक और वेरिफाइड है। अब यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए प्रतिमाह कुछ शुल्क देना होगा। ब्लू टिक के लिए भरना होगा चार्ज| एलोन मस्क ने पिछले वर्ष अक्टूबर में ट्विटर को खरीदा था। यह डील 44 अरब डॉलर में हुई थी। इसके बाद ट्विटर पर कई नए बदलाव हुए हैं। एक नए बदलाव में देखा गया है कि ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए यूज़र्स को प्रतिप्रतिमा 650 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। मोबाइल यूजर्स को इसके लिए प्रतिमाह 900 रुपए का भुगतान करना होगा। ब्लू टिक के अलावा सरकारी अकाउंट को ग्रेट टिक और कंपनियों को गोल्डन टिक मिलता है।

ट्विटर के इस ने फीचर पर लोगो ने व्यक्त किए अपने विचार

ट्विटर के इस नए फीचर को बहुत लोगों ने सराहा लेकिन कुछ ने इसको नापसंद भी करा। एक यूज़र ने कहा “ट्विटर इस द न्यू नेटफ्लिक्स” दूसरा यूजर कहता है “मेरे जैसे लोगों के लिए जो अधिक वीडियो ट्विटर पर अपलोड करते हैं उनके लिए यह खुशखबरी से कम नहीं है। पहले ट्विटर पर कम समय का वीडियो अपने उन्होंने एक सिरदर्द से कम नहीं था। ट्विटर पर लंबे और नए वीडियो अपलोड करने के लिये मैं अत्यंत खुश हूँ और यूट्यूब का कम सहारा लेना पड़ेगा।” तीसरे यूज़र ने लिखा “आरआइपी यूट्यूब।”

60 प्रतिशत अमेरिकियों ने ट्विटर का इस्तेमाल बंद किया

अल रिपोर्ट के अनुसार बीते 1 साल में अमेरिकी ट्विटर यूजर्स की संख्या में 60 फ़ीसदी की गिरावट आयी है। अमेरिकी यूज़र ने ट्विटर अकाउंट को डिलीट नहीं किया है बल्कि यूज़ करना बंद कर दिया है।



Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story