×

Twitter के नए डिजाइन से परेशान हुए यूजर्स, दिए मजेदार रिएक्शन, आप भी जरूर देखें

Twitter New Design: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने कुछ दिन पहले एक नया डिजाइन लॉन्च किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 17 Aug 2021 6:26 PM IST
कॉन्सेप्ट फोटो
X

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो सोशल मीडिया)

Twitter New Design: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने कुछ दिन पहले एक नया डिजाइन लॉन्च किया है। इस डिजाइन लोगों को बीच एक बड़ी बहस छिड़ गई है। इस बदलाव से लोगों के सरदर्द, आंख दर्द और ब्लर्ड विजन समस्या की शिकायत होने लगी है। ट्विटर में नए फॉन्ट्स और लेआउट आए थे जिसमें थोड़े बदलाव किए गए थे। वहीं पिछले कुछ दिनों से कई ट्विटर यूजर्स ने इस नए डिजाइन को लेकर शिकायत कर रहे हैं।

बता दें कि यूजर्स का कहना है कि इस नए डिजाइन से उनकी आंखों पर बहुत जोर पड़ रहा है और सिरदर्द भी होने लग रहा है। गौरतलब है कि ट्विटर ने फॉलो बटन से लेकर बहुत से ऑप्शन को कलर में बदल दिया है इसके साथ ही उसे कॉन्ट्रास्ट भी कर दिया गया है। वहीं इसके फॉन्ट को लेकर ट्विटर पर लोगों की दो राय यानी मत है। कुछ लोग इस फॉन्च को बहुत अच्छा बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि इससे आंखों में तकलीफ हो रही है।

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो सोशल मीडिया)

इस नए डिजाइन को लेकर कंपनी को कई शिकायतें मिल रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि ऑटिस्टिक लोगों को लिए हाई कॉन्ट्रास्ट सही नहीं है। इससे उन लोगों को काफी परेशानी हो रही होगी। वहीं कुछ का कहना है कि जब फॉन्ट को वह देख रहे हैं उसके बाद विजन ब्लर की शिकायत हो रही है। इसके साथ है इससे कई लोगों को पढ़ने की समस्या हो रही है। इसके साथ ही कुछ ट्विटर यूजर्स को नए फॉन्ट्स से उन्हें सरदर्द हो रहा है।

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सोशल मीडिया)

आपको बताते चलें कि हाल ही में ट्विटर ने अपने यूजर्स से पूछा था कि नए फॉन्ट्स से अगर आंखों में दर्द सरदर्द, माइग्रेन की समस्या हो तो कंपनी को बताएं। वहीं ट्विटर का अब कहना है कि कंपनी सभी बटन का कॉन्ट्रास्ट चेंज कर रही है। क्योंकि यूजर्स को इससे काफी दिक्कत होने लगी थी। फिलहाल अब यह देखना है कि ट्विटर होगा कि ट्विटर नए डिजाइन में क्या चेंज लाता है।



Shweta

Shweta

Next Story