TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Twitter Verification Details: ट्विटर वेरिफिकेशन 2 दिसम्बर से फिर होगा शुरू, ऐसा दिखेगा अब वेरिफाइड एकाउंट

Twitter Verification Process : अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने बीते दिन शुक्रवार को अहम ऐलान करते हुए कहा कि ट्विटर की नई वेरिफिकेशन व्यवस्था को अगले हफ्ते लॉन्च कर दी जाएगी।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 28 Nov 2022 7:09 AM IST (Updated on: 28 Nov 2022 7:09 AM IST)
Twitter
X

Elon Musk Twitter CEO (Image Credit : Social Media)

Twitter Verification Process : टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीद लिया। ट्विटर पर अपना स्वामित्व स्थापित करते ही एलन मस्क ने ट्विटर के नियमों में कई बड़े बदलाव किए जिसमें वेरिफिकेशन से जुड़ा मुद्दा सबसे अहम रहा। अब मस्क ने घोषणा किया है की ट्विटर की नई वेरिफिकेशन व्यवस्था को दिसंबर में एक बार फिर शुरू किया जाएगा। ट्वीट करते हुए एलन मस्क ने टि्वटर वेरीफिकेशन प्रोसेस पुनः शुरू में देरी के लिए माफी मांगी और ऐलान किया कि अगले हफ्ते शुक्रवार से ट्विटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

बदल जाएगी वेरिफिकेशन व्यवस्था

ट्विटर के नए वेरीफाइड व्यवस्था में अकाउंट को अलग-अलग रंगों में वेरिफिकेशन टिक प्राप्त होगा। एलन मस्क ने बताया कि अब भूरा, सुनहरा और नीला तीन अलग-अलग रंग वेरिफाइड टिक होगा। जो अकाउंट किसी सरकार से संबंधित होंगे उन्हें नई वेरिफिकेशन व्यवस्था के तहत भूरे रंग का वेरिफाइड टिक दिया जाएगा। वहीं, किसी कंपनी के ट्विटर अकाउंट को अब ब्लूटिक के बजाय सुनहरे रंग का टिक वेरिफिकेशन के बाद दिया जाएगा। जबकि ब्लू टिक किसी भी सेलिब्रिटी या सामान्य व्यक्ति के अकाउंट को वेरिफिकेशन के बाद दिया जाएगा।

बता दें, एलन मस्क ने हाल ही में एक ब्लू सब्सक्रिप्शन स्कीम का ऐलान किया था जिसके तहत ट्विटर पर सभी वेरीफाइड अकाउंट को $8 प्रति माह की दर से भुगतान करने पर ही ब्लू टिक प्राप्त होता। अगर वेरिफाइड यूज़र्स $8 प्रति माह के दर से सब्सक्रिप्शन नहीं लेता तो उसे अपना ब्लू टिक गवाना पड़ता। हालांकि, एलन मस्क के इस नई स्कीम का लोगों ने बढ़ चढ़कर विरोध किया जिसके कारण ऐलान के कुछ ही दिन बाद मस्क ने इस स्कीम को वापस लेने का फैसला किया। साथ ही मस्क ने कहा कि वह पहले ट्विटर पर चल रहे फेक अकाउंट के ऊपर एक्शन लेंगे तथा फेक अकाउंट पर लगाम लगाने के लिए कोई सटीक रास्ता निकालेंगे।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story