×

Upcoming Smartphones March: मार्च महीने में लॉन्च होने जा रहे हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphones March 2024: भारतीय बाजारों के लिए भी मार्च का महीना बेहद खास होगा, क्योंकि इस माह एक से बढ़कर मोबाइल फोन लॉन्च होने वाले हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 1 March 2024 8:10 AM GMT
Upcoming Smartphones March: मार्च महीने में लॉन्च होने जा रहे हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
X

Upcoming Phones in India 2024: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें तो इस माह आपके पास कई विकल्प मौजूद होंगे। दरअसल Mobile World Congress (MWC 2024) जैसा बड़ा टेक इवेंट खत्म हो गया जिससे टेक बाजार में हलचल काफी बढ़ चुकी है। भारतीय बाजारों के लिए भी मार्च का महीना बेहद खास होगा, क्योंकि इस माह एक से बढ़कर मोबाइल फोन लॉन्च होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि मार्च महीने में कौन कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होंगे:

मार्च माह में लॉन्च होने ये सभी स्मार्टफोन्स (Upcoming Smartphones In March):

Realme 12+ 5G

Realme 12+ 5G लॉन्च होने का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। बता दें Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G के बाद अब इस लाइनअप में एक नए मिड-रेंज फोन Realme 12+ मार्च माह में लॉन्च होने जा रहा है। यह 6 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट साथ भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगा। यूजर्स को इसमें 5,000mAh की बैटरी साथ मिलेगी। इस फोन की शुरुआती कीमत 22,000 रुपए होगी।

Lava Blaze Curve 5G

Lava Blaze Curve 5G फोन 5 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके 128जीबी स्टोरेज का प्राइस 15,999 रुपये का होने वाला है तो वहीं 256जीबी स्टोरेज मॉडल का प्राइस 18,999 रुपये में पेश हो सकता है।

Samsung Galaxy F15


Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 15000 से लेकर 18000 रुपए के बीच में हो सकती है। जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि, इसमें ग्राहकों को एमोलेड डिस्प्ले और 6000 mAh की जंबो बैटरी साथ मिलेगी।

Nothing Phone (2A)

Nothing Phone (2A) को 5 मार्च 2024 को 25,900 रुपए में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें यूजर्स के लिए MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट का सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का फेसिंग कैमरा साथ मिलेगा। इन फोन्स में आपको कैमरे एक से बढ़कर एक मिल रहे हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story