×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Upcoming Smartphones in June: जून में लॉन्च होंगे ये सभी स्मार्टफोन्स

Upcoming Smartphones in June: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 19 Jun 2024 2:00 PM IST
Upcoming Smartphones in June
X

Upcoming Smartphones in June

Upcoming Smartphones in June: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी इस हफ्ते मार्केट कई नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जो आपकी जरूरत और बजट के हिसाब से होने वाला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, जून में लॉन्च होने वाले हैं ये अपकमिंग स्मार्टफोन्स:

जून में लॉन्च होंगे ये अपकमिंग स्मार्टफोन्स (Upcoming Smartphones in June):

Realme GT 6

रियलमी के इस फोन को कंपनी 20 जून को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलेगा, जो 6.78 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। ये फोन 50MP ड्यूल रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 20 हजार रूपए हो सकती है।

OnePlus Nord CE4 Lite

वनप्लस का ये फोन जल्द लॉन्च होने वाला है। इस फोन में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। ये फोन 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 14 और 50MP मेन कैमरा मिलता है। इस फोन को कंपनी 2MP डेप्थ सेंसर, 16MP सेल्फी कैमरा के साथ मार्केट में उतारेगी। ये फोन 5000mAh बैटरी, और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला है। इस फोन की कीमत 20 हजार रुपए हो सकती है।

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s चिपसेट, एंड्रॉइड 14, 50MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर के साथ इस फोन में 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। ये फोन 5000mAh बैटरी, और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। ये फोन 20 हजार रुपए की कीमत में लॉन्च हो सकता है।


Moto S50 Neo

Moto S50 Neo में 5,000 mah की बैटरी मिलती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो, इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन OIS सपोर्ट से लैस 50MP का प्राइमरी सोनी IMX882 लेंस और 8MP का सेकेंडरी कैमरा के साथ लॉन्च होगा। इस फोन को कंपनी 25 जून को लॉन्च कर सकती है। इस फोन की कीमत को लेकर फिल्हाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

OnePlus Ace 3 Pro

OnePlus Ace 3 Pro को कंपनी 20 जून को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में 6,100mAh battery मिल सकती है। ये फोन 100W fast charging को सपोर्ट करता है। ये फोन Wireless चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा के साथ इसके बैक पैनल पर OIS टेक्निक वाला 50MP Sony IMX890 सेंसर मिलता है। ये फोन 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2MP 2x telephoto लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस फोन में 6.78-इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। ये फोन 1.5K रेजोल्यूशन वाली इस OLED स्क्रीन पर 4500nits ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। इस फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story