×

VIVO ने लांच किया 5G स्मार्टफोन, जाने इसके धमाकेदार फीचर्स औऱ कीमत

VIVO 5G smartphone: वीवो ने Y33s 5G मॉडल को चीन में लांच किया है। यह वीवो Y33s 4G का एडिशन है, जिसे बीते साल अगस्त में लांच किया गया था।

Krishna Chaudhary
Published on: 1 March 2022 11:33 AM GMT (Updated on: 1 March 2022 12:06 PM GMT)
X

VIVO 5G smartphone: दिग्गज चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना 5G स्मार्टफोन लांच किया है। वीवो ने Y33s 5G मॉडल को चीन में लांच किया है। यह वीवो Y33s 4G का एडिशन है, जिसे बीते साल अगस्त में लांच किया गया था। फोन की कीमत 15 हजार रूपए बतायी जा रही है। लेकिन फीचर्स के मामले में ये प्रीमियम केटेगरी के स्मार्टफोन को टक्कर देती है। तो आइए एक नजर इसकी कीमत औऱ फीचर्स पर डालते हैं।

वीवो Y33s 5G की कीमत (Vivo Y33s 5G Price)

कंपनी ने चीनी बाजार में Y33s 5G मॉडल के तीन कॉन्फ़िगरेशन उतारे हैं। जो कि इस तरह है – 4 जीबी रैम + 128 GB स्टोरेज, 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहले दो वैरिएंट की कीमत भारतीय मुद्रा में 15,502 रूपये है। जबकि तीसरे वैरिएंट की कीमत भारतीय मुद्रा में 16,631 रूपये है। ये स्मार्टफोन स्नो डॉन, नेबुला ब्लू और फ्लोराइट ब्लैक जैसे रंगों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

देखें वीडियो

वीवो Y33s 5G के फीचर्स (Vivo Y33s 5G Features)

वीवो Y33s 5G में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमे 6.51 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो 1600 x 720 पिक्सल का एचडी + रिज़ॉल्यूशन 20.07: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 269ppi पिक्सल डेंसिटी और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रट प्रदान करती है। सुरक्षा के लिए यह फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाओं से सुज्जित है।

वीवो Y33s 5G की बैटरी (Vivo Y33s 5G Battery)

वीवो Y33s 5G हैंडसेट में पांच हजार एमएएच की बैटरी है जो यूएसबी केबल के जरिए 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सर्पोट करती हैं।

वीवो Y33s 5G कैमरा (Vivo Y33s 5G Camera)

वीवो Y33s 5G में कैमरा भी लाजवाब दिया गया है। इसमे 8 – मेगापिक्सल का फ्रंट यानि सेल्फी लेने वाला कैमरा है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 13 – मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2 – मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और एक एलईडी प्लैश है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ऑडियो जैक, वाय –फाई औऱ ब्लूटूथ जैसी तमाम अन्य सुविधाएं मौजूद है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story