TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vivo New Smartphone Launch: 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया एडिशन स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

Vivo Y78+ (T1) Edition Launch: अप्रैल में Vivo Y78+ को लॉन्च करने के बाद, कंपनी ने अब चीन में फोन का (T1) एडिशन पेश किया है, जिसे Vivo Y78+ (T1) एडिशन कहा जाता है।

Anjali Soni
Published on: 18 Aug 2023 12:04 PM IST
Vivo New Smartphone Launch: 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया एडिशन स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स
X
Vivo Y78+ (T1) Edition Launch(Photo-social media)

Vivo Y78+ (T1) Edition Launch: अप्रैल में Vivo Y78+ को लॉन्च करने के बाद, कंपनी ने अब चीन में फोन का (T1) एडिशन पेश किया है, जिसे Vivo Y78+ (T1) एडिशन कहा जाता है। नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC, OLED डिस्प्ले, 8GB रैम और बहुत कुछ के साथ आता है। आपको इस एडिशन में काफी जबरदस्त फीचर्स और डिज़ाइन देकने को मिलेगी। तो चलिए Vivo Y78+ (T1) एडिशन फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन देखें।

जाने वीवो Y78+ (T1) एडिशन की कीमत और रंग

एक रिपोर्ट के अनुसार, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला Vivo Y78+ (T1) एडिशन कंपनी की चीन वेबसाइट पर CNY 1,599 (लगभग 18,361 रुपये) में सूचीबद्ध है। 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,450 रुपये) है। Vivo Y78+ (T1) एडिशन को तीन रंग विकल्पों मून शैडो ब्लैक, सन गोल्ड और स्काई ब्लू में पेश किया गया है। इसमें आपको बैंक ऑफर लगाने पर छूट भी मिल सकती है। कंपनी जल्द ही भारत में Vivo V29e का लॉन्च करने की योजना बना रही है। भारत में Vivo V29e की कीमत लगभग 30,000 रुपये है। यह फोन की शुरुआती कीमत होने की संभावना है, क्योंकि इसके दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज।
गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन संभव क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट से लैस होगा।

यहां देखें वीवो Y78+ (T1) एडिशन के स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन : वीवो वाई78+ टी1 एडिशन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह एक कर्व्ड स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद है।

मैमोरी : Vivo Y78+ (T1) स्मार्टफोन 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो LPDDR4x RAM तकनीक पर काम करती है। यह फोन मार्केट में 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह वीवो मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : वीवो वाई78+ टी1 एडिशन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।



\
Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story