×

Vivo Pad 3 Review: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review और कीमत

Vivo Pad 3 Review: Vivo ने अपने लेटेस्ट टैबलेट Vivo Pad 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टैबलेट को 1000 mah की बैटरी और 512 GB RAM के साथ लॉन्च किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 1 July 2024 1:34 PM IST
Vivo Pad 3
X

Vivo Pad 3

Vivo Pad 3 Review: Vivo ने अपने लेटेस्ट टैबलेट Vivo Pad 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टैबलेट को 1000 mah की बैटरी और 512 GB RAM के साथ लॉन्च किया है। इस टैबलेट में यूजर्स को और भी कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। दरअसल वीवो ने इस टैबलेट को चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo Pad 3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Vivo Pad 3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo Pad 3 Review, Features And Price):

Vivo Pad 3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo Pad 3 Review, Features And Price) की बात करें तो ये टैबलेट कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। इस टैबलेट में 12.05 इंच LCD स्क्रीन मिलती है, जो 2.8K रेजॉलूशन के साथ आता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स दी गई है। इस टैब में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट भी है। ये टैबलेट 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।


वीवो पैड 3 के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Vivo Pad 3 Specifications And Features) की बात करें तो Vivo Pad 3 टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी (Vivo Pad 3 Battery Review) दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसका कैमरा (Vivo Pad 3 Camera Review) भी काफी अच्छा है। इस डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एलईडी फ्लैश के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वीवो पैड 3 में 6-स्पीकर सिस्टम, 3D VC कूलिंग यूनिट भी शामिल हैं। हालांकि, वीवो पैड 3 के चीन के अलावा अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

वीवो पैड 3 की कीमत (Vivo Pad 3 price)

वीवो पैड 3 की कीमत (Vivo Pad 3 price in India) की बात करें तो ये टैबलेट चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वीवो के इस टैबलेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत (28,700 रुपए) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत (32,100 रुपए) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत (35,600 रुपए) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज की कीमत (39,000 रुपए) है। इस टैबलेट को कंपनी ने टाइड ब्लू, थिन पर्पल और कोल्ड स्टार ग्रे कलर में लॉन्च किया है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story