×

Vivo S19 vs Vivo S19 Pro: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर

Vivo S19 vs Vivo S19 Pro: दोनों ही फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ये फोन 6,000mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ आता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 Jun 2024 11:17 AM IST
Vivo S19 vs Vivo S19 Pro
X

Vivo S19 vs Vivo S19 Pro

Vivo S19 vs Vivo S19 Pro: वीवो ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले फोन को किफायती दाम में उतारा है। इस फोन के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। कंपनी ने Vivo S19 और Vivo S19 Pro को मार्केट में उतारा है। ऐसे में अगर इन दोनों को खरीदने को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आपको इनका रिव्यू जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं Vivo S19 vs Vivo S19 Pro दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर और इनके फीचर्स के साथ कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Vivo S19 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo S19 Features, Review And Price):

Vivo S19 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। Vivo S19 फोन 6.78 इंच का फ्लैट OLED 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ आता है। चिपसेट के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 दिया गया है। इस फोन में 16GB तक LPDDR4x/5x RAM टेक्निक और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। Vivo S19 के बैटरी की बात करें तो ये फोन 6,000mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ आता है। Y

Vivo S19 के फ्रंट कैमरा की बात करें तो ये फोन ऑटोफोकस के साथ 50MP का Samsung JN1 सेल्फी कैमरा को सपोर्ट करता है। बैक कैमरा के लिए इस फोन के पीछे डुअल LED फ्लैश, OIS और स्टूडियो-ग्रेड सॉफ्ट लाइट रिंग के साथ 50MP Samsung GNJ + 8MP OmniVison OV08D10 अल्ट्रावाइड है। os के लिए Vivo S19 फोन एंड्राइड 14 आधारित OriginOS 4 पर चलता करता है। Vivo S19 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC, IR ब्लास्टर और पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग वाली फीचर्स दी गई है।

Vivo S19 की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को चार स्टोरेज में चीन में लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल 8GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 28,700 रुपए तो वहीं 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 31,000 रुपए है। इस फोन के 12GB रैम+512GB मेमोरी की कीमत 34,450 रुपए और 16GB रैम +512GB स्टोरेज की कीमत 37,900 रुपए है। ये फोन मिस्टी ब्लू, ब्लॉसम पीच, पाइन स्मोक इंक जैसे तीन कलर में लॉन्च के साथ आता है।


Vivo S19 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo S19 Pro Features, Review And Price):

Vivo S19 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो ये फोन कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए Vivo S19 Pro में 6.78-इंच कर्व्ड-एज OLED दिया गया है। इस फोन पर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग मिलता है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में Dimensity 9200+ चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो Vivo S19 Pro में 16GB तक LPDDR5X रैम +512 जीबी तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

Vivo S19 Pro के बैटरी की बात करें तो ये फोन यह 5,500mAh बैटरी से लैस रखा गया है। जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Vivo S19 Pro का कैमरा काफी अच्छा है। फ्रंट कैमरा के लिए इस फोन में ऑटोफोकस के साथ 50MP Samsung JN1 सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा के लिए Vivo S19 Pro में डुअल LED फ्लैश, स्टूडियो-ग्रेड सॉफ्ट लाइट रिंग दिया गया है। ये फोन OIS के साथ 50MP Sony IMX921 + 8MP OmniVison OV08D10 अल्ट्रावाइड + 50MP IMX816 2x टेलीफोटो लेंस से लैस है। इस फोन में 50x डिजिटल जूम की सुविधा मिलती है।

Vivo S19 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के साथ OriginOS 4 पर चलता है। Vivo S19 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और IP68/IP69 रेटिंग है।

Vivo S19 Pro की कीमत की बात करें तो इस फोन में चार मेमोरी वैरियंट है। इसके 8GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 37,900 रुपए, 12GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 40,200 रुपए है। इसके 12GB रैम +512GB स्टोरेज की कीमत 42,500 रुपए और 16GB रैम +512GB स्टोरेज की कीमत 45,950 रुपए है। ये फोन मिस्टी ब्लू, माउंटियन ग्रीन, स्वॉर्ड शैडो ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन में आता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story