×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vivo S20 vs Vivo S20 Pro: पावरफुल फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर

Vivo S20 vs Vivo S20 Pro: हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कंपनी के तहत Vivo S20, S20 Pro को लॉन्च किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 1 Dec 2024 11:20 AM IST
Vivo S20 vs Vivo S20 Pro, Vivo S20 Price, Vivo S20 Features, Vivo S20 Pro Price, Vivo S20 Pro Features, Tech News, Technology
X

Vivo S20 vs Vivo S20 Pro, Vivo S20 Price, Vivo S20 Features, Vivo S20 Pro Price, Vivo S20 Pro Features, Tech News, Technology 

Vivo S20 vs Vivo S20 Pro: हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कंपनी के तहत Vivo S20, S20 Pro को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo S20 vs Vivo S20 पावरफुल फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर:

Vivo S20 vs Vivo S20 फीचर्स (Vivo S20 vs Vivo S20):

Vivo S20, वीवो S20 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों में 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है, जो सेल्फी के लिए बेस्ट है। S20 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। S20 प्रो में 50MP IMX921 मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP IMX882 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो CIPA 4.5-लेवल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है।


S20 में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। S20 प्रो फोन मीडियाटेक Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस है। ये दोनों ही फोन Android 15 पर चलते हैं और वीवो के OriginOS 5 पर आधारित हैं। बैटरी की बात करें तो वीवो S20 में 6500mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। वहीं, S20 प्रो में 5500mAh की बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं।

Vivo S20, वीवो S20 Pro की कीमत की बात करें तो vivo S20 8GB+256GB की कीमत 26,790 रुपए, vivo S20 12GB+256GB की कीमत 30,280 रुपए, vivo S20 12GB+512GB की कीमत 32,610 रुपए, vivo S20 16GB+512GB की कीमत 34,940 रुपए vivo S20 Pro 12GB+256GB की कीमत 39,600 रुपए, vivo S20 Pro 16GB+256GB की कीमत 44,260 रुपए, vivo S20 Pro 16GB+512GB की कीमत 46,590 रुपए है। इन दोनों ही फोन को चीन में बिक्री क्रमशः 6 और 12 दिसंबर से शुरू होगी।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story