TRENDING TAGS :
Vivo T3 5G Review: 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और बेहद सस्ते दाम में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G, जानें कैसा है फोन का रिव्यू
Vivo T3 5G Review: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo T3 5G को लॉन्च कर दिया है। कई शानदार फीचर्स के साथ इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में उतारा गया है।
Vivo T3 5G Review: अगर आप वीवो के नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo T3 5G को लॉन्च कर दिया है। वीवो ने कई शानदार फीचर्स के साथ इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में उतारा है। कंपनी ने इस फोन को 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और बेहद सस्ते दाम में लॉन्च किया है। तो अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप इस फोन का रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Vivo T3 5G का रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में:
Vivo T3 5G का रिव्यू और फीचर्स (Vivo T3 5G Review And Features):
Vivo T3 5G के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। बता दें कंपनी ने इस फोन को मिडरेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया है। Vivo T3 5G में यूजर्स को 67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है।
Vivo T3 5G फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7200 5G चिपसेट दिया है। Vivo T3 5G की कैमरा की बात की जाए तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन कैमरा OIS सपोर्ट वाले 50MP Sony IMX822 सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में यूजर्स को 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा के अलावा 2x प्रोट्रेट जूम और सुपर नाइट मोड भी मिलेगा। बता दें Vivo T3 5G में 2MP का एक बुके लेंस और एक फ्लिकर भी मौजूद है। साथ ही इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए 16MP का एक फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Vivo T3 5G की बैटरी की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी और 44W की फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। बता दें यह फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 ओएस पर चलता है।
Vivo T3 5G की कीमत (Vivo T3 5G Price):
Vivo T3 5G की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। वहीं इस फोन के दूसरे वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है। इस फोन को 27 मार्च से फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Vivo T3 5G पर SBI और HDFC Bank से पेमेंट करने पर यूजर्स को 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन पर 2000 रुपय का एक्सचेंज बोनस और तीन महीने की नो कॉस्ट ईएमआई भी आसानी से मिल जाएगी। बता दें Vivo T3 5G को कंपनी ने कॉसमिक ब्लू एंड क्रिस्टल फ्लैक समेत दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है।