TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vivo T3 Pro 5G vs Realme 13 5G: किस फोन को खरीदना होगा फायदे की डील ?

Vivo T3 Pro 5G vs Realme 13 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। Vivo T3 Pro 5G और Realme 13 5G फोन इस लिस्ट में शामिल है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 31 Aug 2024 7:30 AM IST (Updated on: 31 Aug 2024 7:30 AM IST)
Vivo T3 Pro 5G vs Realme 13 5G
X

Vivo T3 Pro 5G vs Realme 13 5G 

Vivo T3 Pro 5G vs Realme 13 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। Vivo T3 Pro 5G और Realme 13 5G फोन इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन के फीचर्स काफी बेहतरीन हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo T3 Pro 5G vs Realme 13 5G में से किस फोन को खरीदना होगा फायदे की डील:

Realme 13 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 13 5G Features, Review And Price):

Realme 13 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 13 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। Realme 13 5G में 6.72 इंच के साथ फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है, जो 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ये फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5.0 पर काम करता है। ये फोन 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme 13 5G में 3.5एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स के अलावा Hi-Res Audio जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी बैकअप के अलावा 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। रियलमी 13 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए तय की गई है। ये फोन डार्क पर्पल और स्पीड ग्रीन कलर में आता है। इस फोन को रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo T3 Pro 5G Features, Review And Price):

Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo T3 Pro 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में बहुत ही बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। Vivo T3 Lite 5G में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 640 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन के साइड में पावर बटन मिलता है, जिसके साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलता है। ये फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है। ये फोन 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप उपल्ब्ध है। इस फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। वीवो का ये फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर चलता है।

ये फोन IP64 रेटिंग को सपोर्ट करता है, जिससे फोन पानी और धूल मिट्टी में खराब नहीं होता है। इस फोन में USB Type C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं। Vivo T3 Lite 5G की कीमत की बात करें तो ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च हुआ है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ वीवो की आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story