×

Vivo V17s Price in India: होगा धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo V17s Price in India: वीवो जल्द ही अपना नया फोन Vivo V17s लॉन्च करेगा। इस फोन में कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी इसे नये कलर वैरिएंट के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 1 April 2024 4:15 PM IST
Vivo V17s New Variant Price and Features
X

Vivo V17s New Variant Price and Features

Vivo V17s Price in India: वीवो अपने नए स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसको लेकर कंपनी इसपर काम कर रही गई। वीवो जल्द ही अपना नया फोन Vivo V17s लॉन्च करेगा। इस फोन में कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। दरअसल कंपनी ने इस फोन को पिछले साल यानी अक्टूबर 2023 में Helio G85 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। लेकिन अब इसके नये कलर वैरिएंट के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo V17s के फीचर्स और कीमत:

Vivo V17s के फीचर्स और कीमत (Vivo V17s Features And Price)

Vivo V17s के फीचर्स और कीमत की बात करें तो वीवो कंपनी का इंडिया में डायमंड ऑरेंज नाम से वीवो Y17s का एक नया कलर वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी है। बता दें इस वैरिएंट में 6जीबी स्टैंडर्ड रैम, 6जीबी वर्चुअल रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलेगी। ये फोन 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 840 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी।


Vivo V17s के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो कि फ्रंट कैमरा के रूप में काम करेगा। साथ ही इस फोन में पीछे की ओर 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस है। इसके अलावा इस फोन में पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही ये फोन मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट से रन होता है, जो कि 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी eMMC 5.1 स्टोरेज रखता है। इस फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। इसके अलावा वीवो Y17s एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। इस फोन में फनटच ओएस 13 स्किन का इस्तेमाल किया गया है

Vivo V17s की कीमत (Vivo V17s Price)

Vivo V17s की कीमत की बात करें Vivo V17s के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10 हजार 499 रुपये है और 4जीबी+ 128जीबी वेरिएंट की कीमत 11 हजार 499 रुपये है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story