×

Vivo V29 हुआ बेहद सस्ता, जानें नई कीमत और फोन के फीचर्स

Vivo V29 Smartphone Price: वीवो की अपकमिंग सीरीज लॉन्च होने से पहले ही Vivo V29 की कीमत कम हो गई है। Vivo V29 की कीमत की बात करें तो इसमें 1000 रुपये की कटौती हुई है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 8 March 2024 11:27 AM IST
Vivo V29 हुआ बेहद सस्ता, जानें नई कीमत और फोन के फीचर्स
X

Vivo V29: अगर आप Vivo का फोन लेने की सोच रहे थे तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। दरअसल कंपनी ने vivo V29 की कीमत में कटौती कर दी है। जिसके बाद यह फोन काफी सस्ता हो गया है। आप बूढ़े रहते हुए इस फोन को खरीद सकते हैं। बता दें वीवो की अपकमिंग सीरीज लॉन्च होने से पहले ही Vivo V29 की कीमत कम हो गई है। इस फोन के फीचर्स भी शानदार हैं। तो आइए जानते हैं Vivo V29 की नई कीमत और इस फोन के फीचर्स के बारे में:

Vivo V29 की कीमत (Vivo V29 Price):

Vivo V29 की कीमत की बात करें तो इसमें 1000 रुपये की कटौती हुई है। इस फोन की कीमत 25,999 रुपये है और 8 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। बता दें इस फोन की 8GBरैम और 256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। यूजर्स इस फोन को वीवो स्टोर और वीवो एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।


Vivo V29 के फीचर्स (Vivo V29 Features):

Vivo V29 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलेगा। Vivo V29 फोन के रियर में 64MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा सेंसर दिया यगा है। पावर बैकअप की बात करें तो इसके फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। वहीं ये फोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ये फोन फनटच 13 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का वजन करीब 180 ग्राम है। वहीं इसकी थिकनेस 0.7 सेमी है। दरअसल ये फोन यह ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें Android 13-बेस्ड FunTouch OS 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story