×

Vivo V30 Pro Review: दमदार फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जान लें इसका Review और फीचर्स

Vivo V30 Pro Review: जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। Vivo V30 Pro को Vivo S18 Pro का Rebranded Version बताया गया है, जिसे दिसंबर 2023 में चीन में पेश किया गया था।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 4 March 2024 2:29 PM IST
Vivo V30 Pro Review: दमदार फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जान लें इसका Review और फीचर्स
X

Vivo V30 Pro Review: अगर आपको Vivo का स्मार्टफोन बहुत पसंद है और आप vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V30 Pro खरीदने की तैयारी कर रहे तो आपको पहले इसका रिव्यू जानना चाहिए। दरअसल Vivo के फोन को भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी को देखते हुए कंपनी Vivo V30 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें भारत में जल्द ही Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च होंगे। ऐसे में इसे खरीदने से पहले Vivo V30 और Vivo V30 Pro का रिव्यू जान लें:

Vivo V30 Pro के Review और फीचर्स

Vivo V30 Pro के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। दरअसल Vivo V30 Pro को Vivo S18 Pro का Rebranded Version बताया गया है, जिसे दिसंबर 2023 में चीन में पेश किया गया था। वहीं कंपनी का कहना है कि Vivo V30 Pro में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी।

साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX920 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल सोनी IMX816 पोर्ट्रेट कैमरा और Ultra-Wide-angle lens के साथ तीसरा कैमरा मिलेगा। वहीं Vivo V30 Pro में Vivo S18 Pro की तरह ही MediaTek Dimensity 8200 SoC मिल सकता है।


Vivo V30 Pro एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम कर सकता है। इसमें 6.78 इंच की फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन IP54 रेटिंग के साथ आ सकता है जो कि धूल और छींटों से बचाव करने में मदद करेगा। वीवो स्मार्टफोन में 80W वायर्ड Fast Charging Support के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है।

Vivo V30 Pro अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक, पीकॉक ग्रीन कलर में आएगा। इसे 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। vivo V30 Pro की कीमत की बात करें तो, 8GB/256GB वेरिएंट के लिए भारतीय बाजार में कीमत 41,999 रुपए होगी।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story