×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कई धांसू के फीचर्स के साथ Vivo V30e 5G लॉन्च, जानें कैसा है Review

Vivo V30e 5G: कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V30e 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 2 May 2024 5:25 PM IST
कई धांसू के फीचर्स के साथ Vivo V30e 5G लॉन्च, जानें कैसा है Review
X

Vivo V30e 5G: अगर आप वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V30e 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने भारत में अपने इस फोन को भारत में लॉन्च किया है। वीवो ने अपनी इसी सीरीज के दो फोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro को पहले ही भारत में लॉन्च कर दिया था। जिसके बाद अब कंपनी ने अपनी इस सीरीज का तीसरा फोन लॉन्च किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, Vivo V30e 5G पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V29e 5G का एक अपग्रेड वर्जन है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, 50MP Sony IMX 882 मेन कैमरा सेंसर और 5,500mAh की बैटरी आदि समेत कई खास फीचर्स मिलते है। Vivo V30e 5G को खरीदने से पहले इसका रिव्यू देख सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo V30e 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में:

Vivo V30e 5G के रिव्यू और फीचर्स (Vivo V30e 5G Features And Review):

Vivo V30e 5G के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो ये फोन 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और सेंटर्ड पंच होल डिस्प्ले मिलता है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC चिपसेट दिया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU के साथ आता है। ये फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।


Vivo V30e 5G के कैमरे की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 50MP Sony IMX 882 मेन कैमरा सेंसर मिलता है। ये फोन OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 8MP के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इतना ही नहीं फ्रंट कैमरा के लिए इस फोन में 50MP है। जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है।

Vivo V30e 5G के बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W के फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम, 5G + 5G डुअल सिम स्टैंडबाय, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.1 और GPS जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।

Vivo V30e 5G के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक आदि फीचर्स मिलेंगे। इस फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP64 rated टेक्नोलॉजी दी गई है।

Vivo V30e 5G की कीमत और ऑफर्स या डिस्काउंट (Vivo V30e 5G Price And Offers or Discounts):

Vivo V30e 5G की कीमत और ऑफर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन के पहले वेरिएंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपए है और इस फोन के दूसरे वेरिएंट वेरिएंट 8GB रैम 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं वीवो का ये नया फोन फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन पर कंपनी 3000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इस फोन को अगर HDFC Bank, ICICI Bank या SBI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि, ये ऑफर वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर 16 मई तक उपलब्ध होगा। साथ ही ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर नए वीवो फोन पर 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story