×

Vivo V30e 5G vs Redmi Note 13 Pro+ 5G : किसे खरीदना होगा फायदे की डील

Vivo V30e 5G vs Redmi Note 13 Pro+ 5G: दोनों ही फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। दोनों ही फोन काफी डिमांड में रहते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 May 2024 2:33 PM IST
Vivo V30e 5G vs Redmi Note 13 Pro+ 5G : किसे खरीदना होगा फायदे की डील
X

Vivo V30e 5G vs Redmi Note 13 Pro+ 5G: अगर आप बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। Vivo V30e 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G भी इस लिस्ट में शामिल है। अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आप इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Vivo V30e 5G vs Redmi Note 13 Pro+ 5G दोनों में से कौन सा फोन खरीदना है बेहतर और साथ ही जानें इसका रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में:

Vivo V30e 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के अगले हिस्से पर 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड (Curved AMOLED) स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इतना ही नहीं इस स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स तक है। जिसका मतलब ये है कि, कड़ी धूप में भी इस फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इस फोन की स्क्रीन पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिला हुआ है, जिसके लिए कंपनी ने इस फोन में सेंटर्ड पंच-होल कटआउट दिया है। ये फोन बहुत ही स्लिम है और इसका वजन करीब 188 ग्राम है।


Vivo V30e 5G के दो कलर्स वॉल्वेट रेड और सिल्क ब्लू में लॉन्च किया गया है। इस फोन के बैक पैनल में दो तरह की फिनिशिंग भी मिलती है। टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर कंपनी ने सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसके चारों ओर एक आउटर गोल्ड रिंग है। इस कैमरा मॉड्यूल में 50MP +8MP Ultrawide एंगल लेंस का सेटअप है। इस फोन के बैक कैमरा मॉड्यूल में स्टूडियो क्वालिटी ऑरो लाइट मिलती है। वीवो के इस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है। साथ ही इस फोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपए है। बता दें कि, कंपनी ICICI Bank और HDFC Bank कार्ड इस्तेमाल करने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Redmi Note 13 Pro+ 5G Features, Review And Price):

भारत में Redmi का डिमांड काफी ज्यादा है। कंपनी ने कुछ महीने पहले Redmi Note 13 Pro+ 5G को लॉन्च किया था। इस फोन के 8GB RAM और 256GB वेरिएंट वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी इस फोन पर 3,000 का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इस फोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन, Xiaomi रिटेल स्टोर्स और Mi.com से खरीद सकते हैं। वहीं कंपनी इस फोन पर ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद इस फोन को 27,999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच की 3D Curved AMOLED स्क्रीन दी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजॉल्यूशन, HDR10+ सपोर्ट, 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस समेत कई खास फीचर्स के साथ आता है। रिडमी नोट 13 Pro+ 5G के बैटरी बैकअप (Redmi Note 13 Pro+ 5G) की बात करें तो इस फोन में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story