Vivo V40 Pro या Xiaomi 14 CIVI: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर ?

Vivo V40 Pro या Xiaomi 14 CIVI: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को उतारती है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 Aug 2024 5:10 AM GMT
Vivo V40 Pro vs Xiaomi 14 CIVI
X

Vivo V40 Pro vs Xiaomi 14 CIVI

Vivo V40 Pro या Xiaomi 14 CIVI: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को उतारती है। Vivo V40 Pro या Xiaomi 14 CIVI भी इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण पॉपुलर है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo V40 Pro या Xiaomi 14 CIVI में से कौन सा फोन है बेहतर:

Vivo V40 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo V40 Pro Features, Review And Price):

Vivo V40 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo V40 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Vivo V40 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 50MP का मेन OIS कैमरा के साथ आता है। ये फोन 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफोटो प्रोट्रेट कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP कैमरा मिलता है।

कैमरे की बात करें तो Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में रियर पर Zeiss ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन Aura Light फ्लैश को सपोर्ट करता है। इस फोन में रियर पर ऑटोफोकस और OIS सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल Sony IMX816 टेलिफोटो पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है।

Vivo V40 Pro की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपए रखी गई है। इसके 12GB + 512GB स्टोरेज की कीमत 55,999 रुपए तय की गई है। ये फोन Ganges Blue और Titanium Grey कलर वेरिएंट के साथ आता है।


Xiaomi 14 CIVI के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Xiaomi 14 CIVI Features, Review And Price):

Xiaomi 14 CIVI के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Xiaomi 14 CIVI Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Xiaomi 14 Civi में 6.55-inch AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ये डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है। ये फोन 3,000 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल हुआ है।

Xiaomi 14 Civi में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। ये Android 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर चल सकता है। इस खून में 4,700mAh की बैटरी और 67W fast charger मिलता है। कंपनी का दावा ये है कि, ये फोन 30 मिनट में 80 पर्सेट तक बैटरी चार्ज हो जाता है।

Xiaomi 14 Civi में 50-megapixel का प्राइमरी कैमरा के साथ Leica lens मिलता है। सेकेंडरी कैमरा के तौर पर इस फोन में 12-megapixel ultra-wide सेंसर मिलता है। ये फोन 50-megapixel 2X telephoto कैमरा को सपोर्ट करता है। ये फोन 32-megapixel का फ्रंट कैमरा के साथ 78 डिग्री व्यू एंगल के साथ आता है।

Xiaomi 14 Civi की शुरुआती कीमत 42,999 रुपए है, जो 8GB+256GB का है। इसके अलावा 12Gb और 512Gb स्टोरेज की कीमत 47,999 रुपए हैं। ICICI Bank के कार्ड पर 3000 रुपए का कैशबैक मिलता है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story