×

Vivo V40 Series: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार फोन, जानें Review

Vivo V40 Series Price: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo V40 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo V40 और Vivo V40 Pro को लॉन्च कर दी है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 8 Aug 2024 1:22 PM IST
Vivo V40
X

Vivo V40

Vivo V40 Series Price: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo V40 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo V40 और Vivo V40 Pro को लॉन्च कर दी है। ये दोनों ही फोन तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo V40 Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Vivo V40 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo V40 5G Features, Review And Price):

Vivo V40 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo V40 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इन दोनों फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। डिस्प्ले के लिए Vivo V40 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले की ब्राइटेस 4,500 निट्स है।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है। इस फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 720 GPU मिलता है। ये फोन MediaTek के पावरफुल Dimensity 9200+ SoC के साथ आता है।

बैटरी और सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है। Vivo V40 फोन 80W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है। ये फोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS पर चलता है।

Vivo V40 5G स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो 50MP वाइड एंगल लेंस को सपोर्ट करता है। इस फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स की बात करें तो ये फोन 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS, और USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। इस फोन में IP68 रेटिंग मिलने वाली है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Vivo V40 फोन को तीन कलर Titanium Grey, Lotus Purple, Ganges Blue में लॉन्च किया गया है। Vivo V40 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए है। इस फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए है।


Vivo V40 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo V40 Features, Review And Price):

Vivo V40 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo V40 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। प्रोसेसर के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। ये फोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ आता है।

इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले मिलता है, जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में 4500 निट्स का पीक ब्राइटनैस मिलता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। ये फोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9200+ का प्रोसेसर के साथ आता है। ये स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्‍टोरेज के साथ आता है।

कैमरा की बात करें तो, Vivo V40 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है। इस फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। ये फोन 50MP का टेलिफोटो लेंस भी मिलता है, जो 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इस फोन में कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

बैटरी के तौर पर Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में 5500 mah की दमदार बैटरी मिलती है। ये बैटरी 80W के वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये फोन IP69 आईपी68 रेटिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo V40 Pro को कंपनी ने दो कलर Titanium Grey और Ganges Blue में लॉन्च की है। Vivo V40 Series की कीमत की बात करें तो Vivo V40 Pro के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है। इस फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपए है।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story