TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vivo V40e vs Samsung Galaxy A15: कौन सा फोन है बेहतर ?

Vivo V40e vs Samsung Galaxy A15: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को हर साल और हर माह मार्केट में उतारती है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 27 Sept 2024 6:42 AM IST
Vivo V40e vs Samsung Galaxy A15, Vivo V40e Price,  Samsung Galaxy A15 Price, Tech News, Technology
X

Vivo V40e vs Samsung Galaxy A15, Vivo V40e Price, Samsung Galaxy A15 Price, Tech News, Technology

Vivo V40e vs Samsung Galaxy A15: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर साल और हर माह मार्केट में उतारती है। Vivo V40e vs Samsung Galaxy A15 इनमें से एक है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo V40e vs Samsung Galaxy A15 में से कौन सा फोन है बेहतर:

Samsung Galaxy A15 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A15 Features, Price And Review):

Samsung Galaxy A15 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A15 Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 6.5 इंच के फुल-एचडी सुपर AMOLED के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस मिलता है। Samsung Galaxy A15 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है।

Samsung Galaxy A15 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। ये फोन 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर के साथ मौजूद है। ये फोन 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। Samsung Galaxy A15 फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक 3.5mm हेडफोन जैक फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy A15 फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy A15 की कीमत (Samsung Galaxy A15 Price) की बात करें तो इस फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत करीब 17,999 रुपए है। इस फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत करीब 19,499 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपए दी गई है। ये फोन ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।


Vivo V40e के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo V40e Features, Price And Review):

Vivo V40e के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo V40e Features, Price And Review) की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का बड़ा 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ये फोन स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन ट्रू कलर, 2392 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में 93.3 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के अलावा 8,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, P3 कलर गमट और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट मिलता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट मिलता है। ये फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है जिसमें 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट दिया गया है।

जिसके जरिए 16GB तक का पावर इस्तेमाल होता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप LED, ऑरा लाइट के के अलावा रियर सेटअप में OIS + EIS के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी प्रोफेशनल नाइट पोर्ट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। ये फोन AI पोर्ट्रेट सूट, AI इरेजर और AI फोटो एन्हांसर के साथ अल्ट्रा-स्टेबल 4K वीडियो के साथ मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का AI, AF ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ये फोन 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम की सुविधा देता है।

इस फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP64 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4 जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। ये फोन एंड्रॉयड 14 आधारित फन टच ओएस 14 पर बेस्ड है। Vivo V40e की कीमत उपलब्धता (Vivo V40e Price And Availability) की बात करें तो भारत में ये फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इस फोन के 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपए और 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज की 30,999 रुपए तय की गई है।




\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story