×

Vivo V50e India Launch: इस कीमत में लॉन्च होगा वीवो V50e स्मार्टफोन, सामने आई लॉन्च डेट और फीचर्स

Vivo V50e India Launch Timeline: Vivo V50e लॉन्च होने में हैं जो कि Vivo V40e का अगला वर्जन है। अभी इस फ़ोन की लॉन्च डेट सामने हैं

Anjali Soni
Published on: 8 March 2025 1:07 PM IST
Vivo V50e India Launch Timeline
X

Vivo V50e India Launch Timeline(photo-social media)

Vivo V50e India Launch Timeline: Vivo V50e लॉन्च होने में हैं जो कि Vivo V40e का अगला वर्जन है। अभी इस फ़ोन की लॉन्च डेट सामने हैंपरन्तु एक साइट पर इसे लिस्ट किया गया है। ससे यह पता चलता है कि फोन में क्या खास होगा। बता दें कि यह फ़ोन पिछले महीने देश में लॉन्च हुए Vivo V50 के सस्ते विकल्प के रूप में आएगा। इसके साथ ही यूजर्स को डिटेल बताने के लिए फ़ोन कि लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन और कीमत रेंज सामने आ गई हैं।

जानें Vivo V50e लॉन्च डेट

एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V50e के भारत में अप्रैल के पहले सप्ताह के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। सभी इस फ़ोन के लॉन्च होने का बेहद इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि इसमें सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। इस हैंडसेट को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है। अभी सटीक तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा, ये सैफायर ब्लू और पर्ल व्हाइट होने वाले हैं। फ़ोन का लुक भी बेहद अमेजिंग होगा।

जानें इसके स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट वीवो V50e के स्पेसिफिकेशन पर प्रकाश डालती है।

  1. डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो वीवो V50e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है। यह वीवो V40e के समान ही स्क्रीन साइज़ है।
  2. प्रोसेसर: प्रोसेसर कहा जा रहा है कि फोन वीवो V40e की तरह ही मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC द्वारा संचालित होगा।
  3. मेमोरी: मेमोरी के लिए फ़ोन चिपसेट 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
  4. कैमरा: कहा जा रहा है कि वीवो V50e में 50MP का सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें आगे की तरफ 50MP का कैमरा हो सकता है। यह फिर से वीवो V40e जैसा ही है।
  5. बैटरी: फोन में 90W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,600mAh की बैटरी हो सकती है। फ़ोन तेजी से चार्ज हो जाएगा, यह Vivo V40e पर मौजूद 5,500mAh सेल और 80W चार्जिंग स्पीड से थोड़ा बेहतर है।
  6. अन्य: इसके अलावा फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Admin 2

Admin 2

Next Story