×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vivo X 80: वीवो कंपनी 2022 में पेश करेगी Vivo X 80 सीरीज, जानें इसकी स्पेसिफिकेशन

Vivo X 80 :Vivo कंपनी X 80 सीरीज को लॉन्च करने का फैसला कर रही है। जानकारी के अनुसार वीवो कंपनी का नया फ्लैगशिप जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 17 Nov 2021 4:26 PM IST
वीवो कंपनी 2022 में पेश करेगी Vivo X 80 सीरीज
X

वीवो कंपनी 2022 में पेश करेगी Vivo X 80 सीरीज (फोटो - सोशल मीडिया)

Vivo X 80: वीवो कंपनी भारत में 2022 के लिए नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें कंपनी X 80 सीरीज (X 80 Series) को लॉन्च करने का फैसला कर रही है। जानकारी के अनुसार वीवो कंपनी का नया फ्लैगशिप जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ कंपनी भारत में केवल दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने का फैसला लिया है। इन स्मार्टफोन में X 80 pro और X 80 pro + शामिल हैं।

आपको बता दें कि Vivo ने हाल ही में भारत में vivo X 70 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में X 70 pro और X 70 pro + को शामिल किया गया था। जल्द ही कंपनी भारत में X 80 सीरीज को लॉन्च करने का फैसला कर सकती है। आइए जानते हैं vivo की X 80 सीरीज की स्पेसिफिकेशन के बारे में कई लीक हुई जानकारी।

वीवो कंपनी की X 80 सीरीज(फोटो - सोशल मीडिया)

Vivo X 80 सीरीज की स्पेसिफिकेशन

वीवो कंपनी की X 80 सीरीज जल्द 2022 में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज की स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया गया है। Vivo X 80 सीरीज में एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 120 हर्ट्ज़ फुल एचडी + डिस्प्ले के साथ पेश किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 2x ज़ूम वाला 12MP का टेलीफोटो लेंस पेश किया जा रहा है। जल्द ही इसके सारे फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल सोशल मीडिया पर सामने आएगी।

X 70 Pro Plus स्पेसिफिकेशन

वीवो कंपनी ने X 70 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। इस सीरीज में X 70 Pro और X 70 Pro Plus मॉडल को लॉन्च किया था। X 70 Pro Plus की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ किया जा रहा है। इसके साथ X 70 Pro Plus में एक 50 MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। जिसमें GN 1 सेंसर दिया जा रहा है।




\
Shraddha

Shraddha

Next Story