TRENDING TAGS :
Vivo X Fold 3 Price: जल्द भारत में लॉन्च होने जा रहा है, यूजर्स को मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
Vivo X Fold 3 Price: वीवो अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की तीसरी जेनरेशन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन भारत में बस कुछ ही दिनों में लॉन्च हो जाएगा।
Vivo X Fold 3 Price: अगर आप वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल वीवो अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की तीसरी जेनरेशन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन भारत में बस कुछ ही दिनों में लॉन्च हो जाएगा। तो ऐसे में आइए जानते है Vivo X Fold 3 में क्या क्या मिलेंगे फीचर्स:
Vivo X Fold 3 के फीचर्स (Vivo X Fold 3 Features)
Vivo X Fold 3 के फीचर्स की बात करें तो ये सीरीज 8.07 इंच के बड़े फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आएगी। बता दें इस फोन में 6.53 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। ये दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकती है। इसके अलावा इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
Vivo X Fold 3 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50MP का मेन OmniVision कैमरा सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। वहीं इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा भी दिया जाएगा। बता दें वीवो अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज में 5000mAh की बैटरी देगा। इसके साथ ही ये फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Vivo X Fold 3 की प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन का प्रोसेसर बेहद पॉवरफुल हैं। ये बहुत सारे अनोखे और फीचर्स की क्षमता के साथ आएगा। इस प्रोसेसर के साथ कंपनी इस फोन में Android 14 पर बेस्ड ओएस का इस्तेमाल करने का ऑप्शन देगी। इस फोन में अन्य फीचर्स भी मिलेंगे। Vivo X Fold 3 में बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी, Wifi 7, NFC आदि फीचर्स मिलेंगे। इस फोन का इंतजार भारतीय यूजर्स को बेसब्री से है। ऐसे में कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।