×

Vivo X Fold 3 Pro vs Honor Magic Filp: कौन सा फोन है बेहतर ?

Vivo X Fold 3 Pro vs Honor Magic Filp: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 19 Jun 2024 10:57 AM GMT
Vivo X Fold 3 Pro vs Honor Magic Filp
X

Vivo X Fold 3 Pro vs Honor Magic Filp

Vivo X Fold 3 Pro vs Honor Magic Filp: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद है। हर माह और हर साल कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को उतारती है। Vivo X Fold 3 Pro और Honor Magic Filp भी इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन के फीचर्स तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo X Fold 3 Pro vs Honor Magic Filp दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर:

Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo X Fold 3 Pro Features, Review And Price):

Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो ये फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण आते ही मार्केट में छा गया है। Vivo X Fold 3 Pro में 8.03-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ये फोन 6.53-इंच AMOLED बाहरी डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। Vivo X Fold 3 Pro के प्रोसेसर के लिए, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है। ये फोन एक डेडिकेटेड V3 चिप के साथ आता है। Vivo X fold 3 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। ये फोन 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम और 64MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में कंपनी ने 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिए हैं।

Vivo X fold 3 Pro फोन 5,700mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 100W फ्लैश चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है। कंपनी का ये कहना है कि, ये फोन 15 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाता है।

Vivo X fold 3 Pro की कीमत (Vivo X fold 3 Pro Price) की बात करें तो इसके 16GB+512GB स्टोरेज की कीमत करीब 1,59,999 रुपए है। कंपनी ने इस फोन को सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा है। इस फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।


Honor Magic Filp के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Honor Magic Filp Features, Review And Price):

Honor Magic Filp के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो ये फोन कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने Honor Magic V Flip को चार कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। Honor Magic V Flip में 6.8-inch का FHD+ OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों ही स्क्रीन Dolby Vision को सपोर्ट करते हैं। Honor Magic V Flip स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 दिया गया है। ये हैंडसेट Android 14 पर चलता है। इस फोन में 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। Honor Magic V Flip में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर मिलता है। इस हैंडसेट का बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है। इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Honor Magic V Flip की कीमत की बात करें तो इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,595 रुपए है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story