×

Vivo X100 Ultra Price: वीवो X100 अल्ट्रा की खूबियों का हुआ खुलासा, यहां जाने पूरी डिटेल

Vivo X100 Ultra Price: वीवो कंपनी भारत सहित पूरे ग्लोबल मार्केट में शानदार प्रदर्शन, आइए जानते हैं वीवो X100 अल्ट्रा स्मार्टफोन से जुड़ी खूबियों के बारे में विस्तार से

Jyotsna Singh
Published on: 4 March 2024 2:26 PM IST
Vivo X100 Ultra
X

Vivo X100 Ultra

Vivo X100 Ultra Price: वीवो कंपनी भारत सहित पूरे ग्लोबल मार्केट में अपने शानदार प्रदर्शन करने वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। ये कंपनी अब जल्द ही अपनी रेंज में कई बेहतरीन स्मार्टफोन को शामिल करने जा रही है। मिली जानकारियों के आधार पर चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इसी साल अप्रैल 2024 में एक लॉन्च इवेंट को आयोजित करने जा रही है। कम्पनी इस इवेंट में वीवो X फोल्ड 3 सीरीज, वीवो पैड 3 सीरीज और वीवो X100 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। वीवो के अपकमिंग स्मार्ट फोन की रेंज में वीवो X100 अल्ट्रा स्मार्टफोन से जुड़ी काफी कुछ खूबियों का खुलासा हो चुका है।

वीवो X100 अल्ट्रा स्मार्टफोन कैमरा फीचर

वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो X100 अल्ट्रा में शामिल कैमरा फीचर की बात करें तो इस मॉडल से जुड़ी लीक हुई जानकारियों में इस बात का दावा किया गया है कि, वीवो X100 अल्ट्रा स्मार्टफोन में शामिल कैमरा सेटअप 50MP IMX598 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और IMX758 टेलीफोटो सेंसर से लैस हो सकता है।

हैंडसेट का टेलिफोटो कैमरा 200x तक डिजिटल जूम सपोर्ट करेगा।इस मॉडल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और 200MP का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा मिल सकता है।

वीवो X100 अल्ट्रा बैटरी फीचर

वीवो की इस डिवाइज में शामिल बैटरी की खूबी की बात करें तो इस मॉडल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम से लैस 5,000mAh की बैटरी को शामिल किया जा सकता है।आगामी हैंडसेट क्वालकॉम के बिल्कुल नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है।जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद की जा रही है। वीवो का ये मॉडल बॉक्स के बाहर हैंडसेट एंड्रॉयड 14 आधारित OS पर बूट कर सकता है। वीवो X100 अल्ट्रा स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी हो सकती है। लीक से पता चलता है कि यह हैंडसेट इस साल मई के बाद ही लॉन्च हो सकता है।वीवो X100 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story