×

Vivo X200 vs Vivo X200 Pro: दोनों फोन में से कौन सा फोन है बेहतर

Vivo X200 vs Vivo X200 Pro: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo X200 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Vivo X200 और Vivo X200 Pro लॉन्च हुई है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 Dec 2024 9:27 AM IST
Vivo X200 (Credit: Social Media)
X

Vivo X200 (Credit: Social Media)

Vivo X200 vs Vivo X200 Pro: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo X200 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Vivo X200 और Vivo X200 Pro लॉन्च हुई है। ये दोनों ही फोन तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo X200 vs Vivo X200 Pro में से कौन सा फोन है बेहतर:

Vivo X200 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Vivo X200 Features, Specifications, Price And Review):

Vivo X200 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपए और इस फोन के 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपए है।

Display: Vivo X200 में 6.67 इंच की 1.5K माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED LTPS डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

Processor: Vivo X200 में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ Immortalis G925 GPU मिलता है।

Camera: Vivo X200 में रियर कैमरा 50MP Sony IMX921 OIS VCS 2.0 मेन कैमरा, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP LYT600 3x पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का सेल्फी कैमरा है।

Battery And Charging: Vivo X200 में 5800mAh की बड़ी बैटरी के साथ 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।

Software: Vivo X200 फोन Android 15 पर काम करता है।

Connectivity: Vivo X200 में WiFi 7 और NFC सपोर्ट मिलता है।

Specs: Vivo X200 में IP68 और IP69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षित, IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा मिलती है।


Vivo X200 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Vivo X200 Pro Features, Specifications, Price And Review):

Vivo X200 Pro के 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपए है।

Display: Vivo X200 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Processor: Vivo X200 Pro लेटेस्ट डायमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर काम करता है। Vivo X200 Pro में IP68 और IP69 दोनों रेटिंग्स मिलती है।

Camera: Vivo X200 Pro में 200MP Zeiss टेलफोटो कैमरा, 50M Sony LYT-818 मेन कैमरा और एक 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ इस फोन में सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Battery And Charging: Vivo X200 Pro में 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story