×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vivo X90 Series Price in India: वीवो का नया फोन अगले हफ्ते होगा लांच, इन धाकड़ फीचर्स से होगा लैस, जानें डिटेल

Vivo X90 Series launch date: वीवो ने अपने सोशल पेज पर पुष्टि की कि उसकी आगामी स्मार्टफोन सीरीज, वीवो एक्स 90 आधिकारिक तौर पर अगले सप्ताह चीन में लॉन्च होगी।

Bishwajeet Kumar
Published on: 14 Nov 2022 3:04 PM IST
Vivo X90
X

Vivo X90 (Image Credit : Social Media)

Vivo X90 Price And Specifications : चाइनीज टेक दिग्गज Vivo अपने नवीनतम स्मार्टफोन सीरीज के रूप में Vivo X90 को इस महीने लांच करने वाला है। हाल ही में कम्पनी ने सोशल पेज पर पुष्टि की कि उसकी आगामी स्मार्टफोन श्रृंखला का आधिकारिक तौर पर अगले सप्ताह चीन में अनावरण किया जाएगा। सटीक लांच डेट की बात करें तो वीवो की X90 फ्लैगशिप सीरीज़ 22 नवंबर को चीन में आधिकारिक होगी। बता दें, Vivo X90 सीरीज़, Vivo X80 सीरीज़ के बाद कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज़ होगी। इसमें अधिकतम तीन मॉडल होंगे जिसमें Vivo X90, Vivo X90 Pro and Vivo X90 Pro+ शामिल हैं।

Vivo X90 सीरीज के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

Vivo X90 सीरीज ब्रांड की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज होगी जो Vivo X80 सीरीज की जगह लेगी। X90 और X90 Pro के नए MediaTek डाइमेंशन 9200 SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। इस प्रोसेसर के साथ आप इस स्मार्टफोन पर काफी देरी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं और हैवी एप्स को संचालित करने के दौरान भी आपको दिक्कत नहीं महसूस होगी। बैटरी के लिए, X90 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी पैक करने की उम्मीद है। बैटरी सेटअप के साथ आप सिंगल चार्ज पर स्मार्ट फोन का उपयोग लंबे वक्त तक कर सकते हैं और एक बार बैटरी डिस्चार्ज होने पर बड़े ही कम वक्त में आप हैंडसेट को रिचार्ज कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि X90 और X90 Pro में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा। स्क्रीन साइड से कर्व्ड होने की संभावना है। दोनों में 50MP के मुख्य लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा। Pro+ में 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी जिसमें 100W या 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। इसमें कई कैमरे होंगे जिनमें मुख्य सेंसर 1-इंच टाइप सेंसर होगा, 50MP Sony IMX989 लेंस। यह अल्ट्रा-वाइड और टेली-पोर्ट्रेट लेंस के साथ भी आएगा। X90 Pro+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित होगा। इसमें 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा।

प्राइसबाबा ने ईशान अग्रवाल को स्रोत बताते हुए कहा कि वीवो X90 चार रैम और स्टोरेज विकल्पों में आएगा। Vivo X90 को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज में लांच किया जा सकता है। कलर वेरिएंट की बात करें तो स्मार्टफोन रेड, आइस ब्लू और ब्लैक कलर में आएगा। Vivo X90 Pro के तीन विकल्प होंगे, जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज होगा। अंत में, Vivo X90 Pro+ दो कॉन्फ़िगरेशन में आएगा। जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज शामिल है। बता दें, X90 और X90 Pro+ दोनों ही ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story