×

Vivo Y19e Launch: 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y19e, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y19e Launch: वीवो ने भारत में 4G कनेक्टिविटी के साथ अपने लेटेस्ट किफायती हैंडसेट के रूप में वीवो Y19e को लॉन्च किया है।

Anjali Soni
Published on: 20 March 2025 6:23 PM IST
Vivo Y19e Launch
X

Vivo Y19e Launch(photo-social media)

Vivo Y19e Launch: वीवो ने भारत में 4G कनेक्टिविटी के साथ अपने लेटेस्ट किफायती हैंडसेट के रूप में वीवो Y19e को लॉन्च किया है। यह हैंडसेट देश में वीवो Y18e का उत्तराधिकारी है, जिसे मई 2024 में लॉन्च किया गया था। नए स्मार्टफोन में सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, AI-एन्हांस्ड कैमरे, शानदार प्रदर्शन और बहुत कुछ है।

जानें वीवो Y19e की कीमत

वीवो Y19e भारत में 7,999 रुपये में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है, जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है। यह फोन आज यानी 20 मार्च से वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया और पार्टनर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन टाइटेनियम सिल्वर और मैजेस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। Y19e खरीदने वाले ग्राहक 449 रुपये के जियो प्रीपेड प्लान के लिए रिचार्ज कर सकते हैं, जो 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS प्रदान करता है। इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड तक पहुंच भी शामिल है।

देखें वीवो Y19e के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो हैंडसेट में HD+ रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की LCD स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 260 PPI की पिक्सल डेनसिटी और वेट हैंड टच सपोर्ट है। इसमें सेल्फी कैमरा रखने के लिए पारंपरिक वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है।

प्रोसेसर: प्रोसेसर के लिए वीवो Y19e में UniSoC T7225 SoC है, जिसे 12nm प्रोसेस का इस्तेमाल करके बनाया गया है और इसमें Mali G572 GPU इंटीग्रेटेड है। चिपसेट LPDDR4X RAM, eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और वर्चुअल RAM एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है।

सॉफ्टवेयर: स्मार्टफोन FunTouch OS 14 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। इसमें AI इरेज़, AI फोटो एन्हांस, AI डॉक्यूमेंट और बहुत कुछ सहित AI फीचर्स इंटीग्रेटेड हैं।

कैमरा: कैमरे की बात करें तो डिवाइस में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का मुख्य कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा और LED फ़्लैश है। सेल्फी के लिए, Y19e में f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का शूटर है।

बैटरी, चार्जिंग: बैटरी के लिए डिवाइस में 15W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story