×

Vivo Y200 Design: सामने आई Vivo Y200 की लॉन्च डेट, डिज़ाइन, फीचर्स और बहुत कुछ

Vivo Y200 Design: Vivo भारत में मिड-रेंज Vivo Y200 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 23 Oct 2023 9:49 AM GMT
Vivo Y200 Design
X

Vivo Y200 Design(Photo-social media) 

Vivo Y200 Design: Vivo भारत में मिड-रेंज Vivo Y200 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले, Vivo Y200 के बारे में कई जानकारी पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। परन्तु अब फ़ोन की लॉन्च डेट सामने आ गई जिसमें ये साफ पता चलता है कि फ़ोन इस सप्ताह लॉन्च होगा। चलिए अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत, डिज़ाइन, फीचर्स और बहुत कुछ पर नजर डालते हैं।

जाने भारत में Vivo Y200 की कीमत और ऑफर

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, विवो Y200 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये होगी। शुरुआती खरीदार को इसमें कई ऑफर देखने को मिलेंगे, बैंक अकाउंट से इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। एसबीआई, इंडसइंड, बीओबी आदि जैसे प्रमुख बैंक कार्डों के साथ ईएमआई लेनदेन करने पर 2,500 रुपये तक के कैशबैक का आनंद ले सकते हैं। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक लागु होगा। वीवो वी-शील्ड प्लान पर यूजर्स 40 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं।

यहां देखें विवो Y200 की डिज़ाइन और रंग विकल्प

कम रोशनी में फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए Vivo Y200 में दो रियर कैमरा सेंसर और एक स्मार्ट ऑरा लाइट की सुविधा होगी। अपकमिंग स्मार्टफोन में एक पंच-होल कटआउट और एक बैक पैनल है। किनारे पर यूजर्स को वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलेगा। रंगों की बात करें तो Vivo Y200 को डेजर्ट गोल्ड और ग्रीन रंगों में पेश किया जाएगा।

विवो Y200 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: वीवो Y200 में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और एक फिंगरप्रिंट रीडर हो सकता है।

रियर कैमरे: पीछे की तरफ 64MP OIS मुख्य कैमरा हो सकता है, साथ में 2MP डेप्थ सेंसर भी हो सकता है।

सेल्फी कैमरा: Vivo Y200 में 16MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। कैमरा ऐप में एक वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट मोड शामिल हो सकता है।

स्टोरेज: Vivo Y200 में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 8GB वर्चुअल मेमोरी होने की अफवाह है।

ओएस: आगामी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 चला सकता है।

बैटरी: Vivo Y200 में 4,800mAh की बैटरी हो सकती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

वजन: Vivo Y200 का वजन 190 ग्राम और चौड़ाई 7.69 मिमी हो सकती है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story