×

Vivo Y200 Pro 5G लॉन्च, दमदार फीचर्स से है लैस, जानें Review

Vivo Y200 Pro 5G Review: वीवो के इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं। कंपनी ने फोन में दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ तगड़े बैटरी बैकअप दिए हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 23 May 2024 3:15 PM IST (Updated on: 23 May 2024 3:16 PM IST)
Vivo Y200 Pro
X

Vivo Y200 Pro

Vivo Y200 Pro 5G Review: अगर आप वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। Vivo Y200 GT, Vivo Y200t, Vivo Y200 फोन को कंपनी ने 50MP डुअल कैमरे और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किए हैं।

दरअसल Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 5000mAh बैटरी के साथ मार्केट में उतारा है। Vivo Y200 Pro 5G फोन भारत में Vivo का Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। Vivo Y200 Pro 5G कंपनी की वाई-सीरीज का देश में पहला ऐसा फोन है जो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। बता दें कि, वीवो के इस लेटेस्ट हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8GB रैम और 64MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस फोन का रिव्यू जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं Vivo Y200 Pro 5G का फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में:

वीवो Y200 प्रो 5G (Vivo Y200 Pro 5G Price in India)

वीवो वाई200 प्रो की भारत में कीमत (Vivo Y200 Price) की बात करें तो इस फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपए है। ये फोन वीवो के ईस्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को कंपनी ने सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Vivo Y200 Pro

वीवो वाई200 प्रो 5जी के फीचर्स और रिव्यू (Vivo Y200 Pro 5G Features And Review):

वीवो वाई200 प्रो 5जी के फीचर्स और रिव्यू की बात करें तो इस फोन में ऑल-न्यू सिल्क ग्लास डिजाइन दी गई है। इस फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। कंपनी का ये भी दावा है कि, इस प्राइस रेंज में ये सबसे स्लिम कर्व्ड डिस्प्ले फोन है। वीवो का ये हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है और वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।

वीवो वाई200 प्रो 5जी में कंपनी ने 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED Full HD (2400 × 1080 pixel) डिस्प्ले दी है, जो रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ के साथ आता है। इस फोन के स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में एक पंच होल नॉच है।

Vivo Y200 Pro 5G फोन में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी एक्सटेंडेड रैम मिलती है। इस फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हालांकि, इस फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प नहीं मिलता है।

Vivo Y200 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। वीवो का ये लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।

Vivo Y200 Pro 5G के कैमरे (Vivo Y200 Pro 5G Camera) की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Vivo Y200 Pro 5G में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही ये फोन 2 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर के अलावा 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ आता है।

Vivo Y200 Pro 5G के बैटरी बैकअप (Vivo Y200 Pro 5G Battery) की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन सिर्फ 28 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

Vivo Y200 Pro 5G में कनेक्टिविटी (Vivo Y200 Pro 5G Connectivity) के लिए डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story