×

Vivo Y200+ लॉन्च, तगड़े फीचर्स से लैस ये धांसू फोन, जानें कीमत और Review

Vivo Y200+ Price: Vivo ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Vivo Y200+ को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 30 Dec 2024 4:18 PM IST
Vivo Y200+ (Credit: Social Media)
X

Vivo Y200+ (Credit: Social Media)

Vivo Y200+ Price: Vivo ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Vivo Y200+ को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Vivo Y200+ फोन को कंपनी ने 6000mah battery और 6.68-इंच का 720×1608 रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo Y200+ के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Vivo Y200+ के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Vivo Y200+ Features, Specifications, Price And Review):

Display: Vivo Y200+ में 6.68-इंच का 720×1608 रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। ये फोन स्मूथ विज़ुअल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। ये फोन कम नीली रोशनी के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ DC Dimming से लैस है। ये फोन IP64 सर्टिफिकेशन के साथ धूल और वॉटर रजिस्टेंस डिवाइस के साथ आता है।


Processor: Vivo Y200+ स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। ये फोन चिपसेट स्मूथ मल्टीटास्किंग, कैज़ुअल गेमिंग और रोजमर्रा के लिए बेस्ट है।

Storage And Memory: Vivo Y200+ में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Camera: Vivo Y200+ में 50MP अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। ये कैमरे नाइट मोड की मदद से कम रोशनी में भी बेहतर फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में फ्रंट में 5MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है।

Battery: Vivo Y200+ में 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट वाली 6000mAh की बड़ी दमदार बैटरी मिल रही है। जो एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है। इतना ही नहीं इसे मात्र 36 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता हैं।

OS: Vivo Y200+ में AI फीचर्स और कॉल ब्लॉकिंग जैसे टूल मिलता है।

Specs: Vivo Y200+ में 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, डुअल स्टीरियो स्पीकर की सुविधा मिलती है। ये स्पीकर 300% तक अल्ट्रा-हाई वॉल्यूम के साथ आता है।

Color: vivo Y200+ फोन तीन आकर्षक कलर एप्रिकॉट सी (Apricot Sea), स्काई सिटी (Sky City) और मिडनाइट ब्लैक (Midnight Black) में आता है।

Vivo Y200+ की कीमत (Vivo Y200+ Price) की बात करें तो इस फोन के 8GB + 256GB वैरियंट की कीमत करीब 12,885 रुपए, 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत करीब 15,230 रुपए और 12GB + 512GB वैरियंट की करीब कीमत 17,575 रुपए है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story